Breaking News

कर्मचारियों की समस्याओं को लेकर कार्यकारी अभियंता से मिला यूनियन के प्रतिनिधि

 

फरीदाबाद से बी.आर.मुराद की रिपोर्ट

फरीदाबाद:दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम के बल्लभगढ़ स्तिथ एंड पी डिवीजन व सबडिवीजन मीटर टेस्टिंग लैब (एम एंड टी लैब) में हरियाणा स्टेट इलेक्ट्रिसिटी बोर्ड वर्कर यूनियन फरीदाबाद के सर्कल सचिव विनोद शर्मा के साथ उनकी पूरी टीम बल्लभगढ़ यूनिट के प्रधान मदन गोपाल शर्मा व यूनिट सचिव सुरेन्द्र सिंह शर्मा सहित सब यूनिट एम एंड टी लैब के प्रधान प्रधान मुकेश कुमार शर्मा व सचिव सुनील कुमार भाटी के साथ बिजली कर्मचारियों की धरातलीय मूलभूत समस्याओं को जानने आदि के साथ साथ एम एंड पी डिवीजन के कार्यकारी अभियंता एसपी सचदेवा के साथ मुलाकात कर बैठक की और कहा कि आपके अपने दफ्तर के आधीन लाम्बित पड़ी बिजली कर्मचारियों की समस्याओं का समय रहते समाधान तत्परता के साथ जल्द हल करें क्योंकि समस्याओं को समय पर समाधान ना होने से बिजली कर्मचारियों में रोष उत्पन्न होने की संभावना पैदा होने लगती है।

जिससे कर्मचारी वर्ग में उनके कामों के पूरा ना होने से अधिकारियों के बीच टकराव की परिस्थिति बनने के आसार बनने लाजमी है। कर्मचारियों की समस्याओं पर कहा कि एम एंड पी डिवीजन और लैब दोनों में स्टाफ कर्मचारियों की भारी कमी है। जिससे दफ्तरों का हाल बहुत बुरा है। जिन्हें आपस मे मिलकर सर्कल स्तर पर पूरा कराने का पूरा प्रयास करेंगे। बैठक के इस मौके पर फरीदाबाद के पूर्व सर्कल सचिव संतराम लाम्बा,ओल्ड फरीदाबाद से यूनिट सचिव लेखराज चौधरी,एनआईटी यूनिट से सोनू कुमार गोला, बल्लभगढ़ डिवीजन से राजबीर शर्मा व धीर सिंह बुखारपुरीया, पन्ना लाल,राहुल दांगी,वेद,आदि काफी कर्मचारी नेता मौजूद रहे।

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

विद्यासागर इंटरनेशनल स्कूल सेक्टर 2 का 10वीं का पहला परीक्षा परिणाम रहा शत-प्रतिशत

  फरीदाबाद से बी.आर.मुराद की रिपोर्ट फरीदाबाद:बल्लभगढ़ सेक्टर-2 स्थित विद्यासागर इंटरनैशनल स्कूल का पहला 10 …