Breaking News

जामा मस्जिद ऊंचा गांव में भी निकाली गई तिरंगा यात्रा

फरीदाबाद से बी.आर.मुराद की रिपोर्ट

फरीदाबाद:जामा मस्जिद ऊंचा गांव बल्लभगढ़ में जुमा की नमाज के बाद देश के 75 वर्ष आजादी के उपलक्ष में जमीयत उलेमा जिला फरीदाबाद ने एक रैली का आयोजन किया गया। जिसका उद्देश्य घर-घर तिरंगा 13 14 15 अगस्त तक लगाना है। जिसमें मौलाना जमालुद्दीन जिला अध्यक्ष जमीयत उलेमा हिंद की अध्यक्षता में शानदार रैली का आयोजन किया गया।

इसमें जुमा की नमाज के बाद सभी लोगों के लिए तिरंगा झंडा दिया गया। इसी के साथ तिरंगे झंडे का सम्मान और इज्जत करने के लिए अपील की।‌ आए हुए सैकड़ों लोगों ने अपने घरों पर झंडा लगाने का आश्वासन दिया। मौलाना जमालुद्दीन ने कहा कि हमारा देश 75 साल आजादी के पूरे कर रहा है इससे ज्यादा हमें क्या खुशी होगी खुशहाली के साथ आगे बढ़ रहा है हम दुआ करते हैं हमारा देश अमन भाईचारा के साथ दिन दोगनी चोगनी तरक्की करता रहे।

इस मौके पर नरसिंह अधाना, रंजीत सैनी,शेर खान मलिक, इलयास मलिक,ताज मोहम्मद, उर्फ लाला,मोहम्मद कारी, मोहम्मद अब्बास हाफिज, मोहम्मद शाहिद,मोहम्मद महमूंद, खान हनीफ,खान यासीन,मलिक ये सभी मौके पर मौजूद रहे।

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

साई धाम में सामूहिक विवाह समारोह में 25 जोड़े बंधे वैवाहिक बंधन में

  फरीदाबाद से बी.आर.मुराद की रिपोर्ट फरीदाबाद:सांई धाम द्वारा आयोजित सामूहिक विवाह में 25 जोड़ों …