Breaking News

आज 18 से 23 अप्रैल के मध्य ब्लाक स्तरीय स्वास्थ्य मेलों का होगा आयोजन

 

ब्यूरो चीफ मुकेश मिश्र

अंबेडकरनगर – जनपद में आजादी का अमृत महोत्सव अंतर्गत समस्त ब्लाक स्तरीय स्वास्थ्य इकाइयों में स्वास्थ्य मेले का आयोजन के सम्बन्ध में प्रभारी जिलाधिकारी/मुख्य विकास अधिकारी घनश्याम मीणा की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक आयोजित किया गया। जिसमें भारत सरकार से प्राप्त निर्देशों के क्रम में आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत जनपद के समस्त ब्लॉको में दिनांक 18 से 23 अप्रैल के मध्य ब्लाक स्तरीय स्वास्थ्य मेलों का आयोजन किया जायेगा। ब्लॉक स्तरीय स्वास्थ्य मेलों के आयोजन हेतु चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग नोडल विभाग के रूप में कार्य करेगा। साथ ही अन्य विभागों से समन्वय स्थापित करते हुए विभाग से सम्बन्धित सेवाओं को उपलब्ध कराते हुए जनसमुदाय को योजनाओं की जानकारी प्रदान की जायगी।

उद्देश्यः
1. स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग से सम्बन्धित विभिन्न सेवाए जैसे- मातृ शिशु कल्याण, टीकाकरण, परिवार नियोजन, सचारी एवं गैर संचारी रोगों से सम्बन्धित सेवाएं प्रदान करना एवं

प्रचार-प्रसार करना।
2. प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत, जन आरोग्य योजना के अन्तर्गत पात्र लाभार्थियों का आयुष्मान भारत कार्ड बनाना।
3. मेलों में उपस्थित लोगों के लिए डिजिटल स्वास्थ्य आई डी कार्ड बनाने की सुविधा देना।
4.स्वस्थ रहने के लिए उच्चतम स्वास्थ्य एवं उचित व्यवहार अपनाने के लिए व्यापक प्रचार प्रसार करना।
5. रोगों की शीघ्र पहचान हेतु स्क्रीनिंग परीक्षण, औषधि एवं जांच सुविधा के साथ आवश्यकतानुसार संबंधित विशेषज्ञ से टेली कंसलटेंसी प्रदान करना।
6.सम्बन्धित विभागों द्वारा संचालित योजनाओं के बारे में लोगों को जागरूक करना।

मेले की तिथि
18 अप्रैल को सामु0स्वा0केन्द्र जलालपुर, 19 अप्रैल को सामु0स्वा0केन्द्र कटेहरी, व सामु0स्वा0केन्द्र अकबरपुर, 20 अप्रैल को सामु0स्वा0केन्द्र बसखारी, व सामु0स्वा0केन्द्र जहाॅगीरगंज, 21 अप्रैल को सामु0स्वा0केन्द्र भीटी, व सामु0स्वा0केन्द्र टाण्डा, 22 अप्रैल को सामु0स्वा0केन्द्र भियाॅव, 23 अप्रैल को प्रा0स्वा0केन्द्र रामनगर में स्वास्थ्य मेले के आयोजन की व्यवस्था ब्लाक स्तरीय स्वास्थ्य मेले के आयोजन हेतु ब्लॉक स्तरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर किया जायेगा, स्टॉल आदि लगाये जाने हेतु पर्याप्त स्थान की व्यवस्था हो स्वास्थ्य विभाग एवं अन्य सम्बन्धित विभागों द्वारा विषयगत अस्थाई स्टॉल लगाया जायेगा। स्वास्थ्य स्टाल की साज-सज्जा तोरण द्वार, गुब्बारे, फूल, रंगोली आदि के द्वारा की जाय। स्वास्थ्य मेला आयोजन स्थल तिथि समय व मिलने वाली सेवाओं का प्रचार-प्रसार आयोजन से पूर्व किया जाये मेला स्थल पर रजिस्टेशन काउंटर स्थापित किये जायें जहां पर आगतुकों का रजिस्टेशन किया जायगा।योजनाओं के प्रचार-प्रसार हेतु व्यापक आईईसी सामग्रियों का उपयोग किया जाय।आयोजन स्थल पर साफ-सफाई कूड़ा निस्तारण की पर्याप्त व्यवस्था की जाय।पेयजल आदि की व्यवस्था की जाय। आयोजन स्थल पर टेण्ट एल०ई०डी० ,टी०वी० माइक, साउंड सिस्टम, बिजली, जनरेटर, पंखा, कुर्सी मेज सेनेटाइजर आदि की पर्याप्त व्यवस्था की जाय। मेले में सेवा प्राप्त करने वाले लोगों की निजता का ध्यान रखते हुए उनकी जांच हेतु अलग से जांच कक्ष की व्यवस्था की जाय।

सेवाओं के अनुरूप आवश्यक निदान एवं औषधियों की व्यवस्था की जाय।मेले में सेवा प्रदान करने हेतु चिकित्सको विशेषज्ञों पैरामेडिकल स्टाफ, कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर, ए०एन०एम० आशा की ड्यूटी निर्धारित की जाय स्वास्थ्य विभाग द्वारा 3-4 स्टॉल लगाकर मातृ-शिशु स्वास्थ्य, परिवार कल्याण,संचारी एवं गैर-सचारी रोग सम्बन्धी सेवाएं प्रदान की जायगी। इसके अतिरिक्त नेत्र, बधिरता एवं औरल हेल्थ सम्बन्धी जांच एवं चिकित्सकीय परामर्श भी प्रदान किये जाएंगे। डिपार्टमेण्ट ऑफ फूड सेपटी द्वारा मेले में स्टॉल लगाकर फूड सेफ्टी ऑफिसर के माध्यम से ईट राइट मूवमेण्ट के अन्तर्गत खाद्य पदार्थों की शुद्धता की जांच के जानकारी दी जायगी एवं मोबाइल चैन के माध्यम से फूड टेस्टिंग के सम्बन्ध में जागरूक किया जायगा।युवा कार्यक्रम एवं खेल विभाग युवा कार्यक्रम एवं खेल विभाग के प्रतिनिधियों द्वारा बताया गया कि उनके विभाग द्वारा फिट इण्डिया मूवमेण्ट एवं खेल गतिविधियों का संचालन एवं पुरस्कार वितरण किया जायगा।

आयुष विभाग- आयुष विभाग द्वारा स्वास्थ्य मेले में एक स्टॉल लगाकर लोगों को आयुष-हेल्थ एण्ड वेलनेस सेण्टर योग, औषधीय पौधे आदि के बारे में जानकारी दी जायगी साथ ही लोगों को घरेलूपद्धति से उपचार के सम्बन्ध में जानकारी प्रदान की जायगी।
शिक्षा विभाग – शिक्षा विभाग द्वारा दिये गये माइक्रोप्लान के अनुसार छात्रों को मेले के आयोजन एवं प्रदान की जाने वाली सेवाओं के सम्बन्ध में जागरूक किया जायगा। जिससे अधिक से अधिक लोग प्रतिभाग कर सके।सूचना एवं प्रसार विभाग सूचना एवं प्रसार विभाग द्वारा कार्यक्रम के पूर्व एवं कार्यक्रम के पश्चात विभिन्न माध्यमों से व्यापक प्रचार-प्रसार कराया जायगा।

साथ ही सोशल मीडिया (टिवटर, फेसबुक यूटयूब) का उपयोग कर, आजादी का अमृत उत्सव व स्वास्थ्य मेले पर समाचार पत्रों में सम्पादकीय का लेखन एवं प्रकाशन किया जाये टीवी रेडियो पर पैनल चर्चा, समाचार रिपोर्ट और लीफलेट्स आदि किया जाय। संस्कृति विभाग के सहयोग से एक स्टॉर लगाया सांस्कृति विभाग द्वारा मेले के उद्घाटन एवं आजादी के अमृत महोत्सव से सम्बन्धित प्रतियोगिताओं का अयोजन कराया जाय महिला एवं बाल विकास विभाग महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा स्टॉल लगाकर पोषण अभियान टेक होम राशन, कुपोषण आदि के सम्बन्ध में जानकारी दी जायगी। विभाग द्वारा गोद भराई जैसे कार्यक्रम भी आयोजित किये जा सकते हैं।

ग्रामीण एवं शहरी विकास विभाग ग्रामीण एवं शहरी विकास विभाग द्वारा स्टॉल के माध्यम से सरकार की विभिन्न योजनाएं विशेषकर स्वच्छ भारत मिशन के बारे में जानकारी दी जायगी तथा विकलांग कल्याण विभाग विकलांग कल्याण विभाग द्वारा स्वास्थ्य मेले में विकलांगता की जांच एवं प्रमाण पत्र वितरण हेतु स्टॉल लगाया जायगा साथ ही पात्र लोगों को आवश्यक उपकरण वितरित किये जाएंगे आयुष्मानभारत-साचीज-स्वास्थ्य मेले में साचीज द्वारा स्टॉल लगाकर गोल्डन कार्ड बनाएं जाएंगे तथा प्रदेश सरकार द्वारा समस्त कर्मचारियों को निःशुल्क स्वास्थ्य बीमा योजना के सम्बन्ध में अवगत कराया जायगा।बैठक के दौरान मुख्य चिकित्साधिकारी,मुख्य चिकित्सा अधीक्षक, जिला सूचना अधिकारी, समस्त संबन्धित विभाग के जनपद स्तरीय अधिकारी, समस्त खण्ड विकास अधिकारी उपस्थित रहे।

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

गाजीपुर:बीच शहर घंटो दहकती रही आग ब्रांडेड शोरूम रुम सहित इलेक्ट्रिक की दुकान गोदाम सबकुछ खाक

  टीम आईबीएन न्यूज राकेश की रिपोर्ट शहर के बीच विशेश्वरगंज चौकी के सकलेनाबाद मंदिर …