Breaking News

काटूंदा मोड़ पहुॅंचे कमलमुनि बेगूॅं में रहेगा तीन दिवसीय कार्यक्रम

बीगोद -श्रमण संघीय मंत्री क्रांतिकारी राष्ट्रसंत कमलमुनि जी महाराज ‘कमलेश’ मांडलगढ़ से विहार कर लाडपुरा होते हुए काटूंदा मोड़ पहुॅंच गए हैं। जहाॅं रात्रि विश्राम के बाद 25 को सुबह विहार कर भिचोर में प्रवचन देंगे। प्रवचन के बाद विहार कर वे बेगूं से 6 किलोमीटर पहले गौशाला में रात्रि विश्राम करेंगे। उक्त जानकारी देते हुए अखिल भारतीय जैन दिवाकर विचार मंच की राष्ट्रीय मंत्री मधु संचेती ने बताया कि 24 मार्च को प्रवीण बोहरा के नेतृत्व में बेगूं जैन समाज के एक प्रतिनिधि मंडल ने गुरुदेव की सेवा में पहुॅंचकर बेगूं के कार्यक्रम पर विस्तृत चर्चा की तथा मंगल कॉलोनी स्थित वेणी यश साधना भवन में सभी कार्यक्रम करने का निर्णय किया। भारत सरकार द्वारा सम्मानित गुरुदेव का चित्तौड़गढ़ जिले में प्रवेश के साथ ही राजकीय व्यवस्था के अनुरूप वहाँ की पुलिस ने व्यवस्थाओं में योगदान प्रारंभ कर दिया।
आंशिक रूप से परिवर्तित कार्यक्रम के अनुसार 26 मार्च को गौशाला से विहार कर बेगूं स्थित मंगल कॉलोनी के साधना भवन में प्रातः 8:30 बजे प्रवेश होगा जहाॅं आचार्य सम्राट आनंद ऋषि जी महाराज की पुण्यतिथि पर त्रिदिवसीय कार्यक्रम रखा जाएगा, जिसके अंतर्गत 26 को सामायिक दिवस, 27 को जाप दिवस तथा 28 को सामूहिक एकासन, गुणगान व गौ रक्षा संबंधी उपक्रम होंगे। तत्पश्चात सिंगोली के उद्देश्य से विहार कर 30,31 मार्च 1 अप्रैल को सिंगोली में तीन दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन होगा । 2 अप्रैल को सिंगोली से कास्या पधारेंगे जहाॅं आपके सानिध्य में 3 अप्रेल को महावीर जयंती समारोह होगा।

(फोटो कैप्शन–प्रशासनिक लाजमे के साथ क्रांतिकारी संत कमलमुनि)
फोटो—प्रमोद कुमार गर्ग

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

बीगोद थाना क्षैत्र मे बेखौफ दौड़ रहे बजरी वाहन फिर भी नही होती कार्यवाही

  हरिसिंहजी का खेड़ा गांव में तेज रफ्तार से चलते बजरी वाहन ने किया मकान …