Breaking News

रक्तदान से बढ़कर विश्व में और कोई दान नही:कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा

 

फरीदाबाद से बी.आर.मुराद की रिपोर्ट

फरीदाबाद:प्रदेश के परिवहन और उच्चतर शिक्षा मंत्री मूलचंद शर्मा आज सोमवार को रोटरी क्लब प्रोफेशनल और अग्रवाल कॉलेज के सहयोग से लगाए गए विशाल रक्त दान शिविर में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे। प्रदेश के परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा का अग्रवाल कालेज पहुंचने पर कॉलेज के चेयरमैन देवेंद्र गुप्ता और प्रबंधन समिति ने गर्मजोशी से जोरदार स्वागत किया। इस मौके पर कालेज प्रिंसिपल केके गुप्ता,उद्योगपति जेपी मल्होत्रा सहित गणमान्य लोग मौजूद रहे।

प्रदेश के परिवहन और उच्चतर शिक्षा मंत्री मूलचंद शर्मा ने कहा की रक्त दान ऐसा दान है,जिससे इंसान की जान बचाई जा सकती है। कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा ने कहा कि रक्तदान महादान कहा गया है। उन्होंने कॉलेज के सभी स्टाफ बच्चों के अलावा रक्त दाताओं को संबोधित करते हुए कहा कि सभी को रक्तदान में आगे बढ़ चढ़कर के भाग लेना चाहिए। साथ ही शिक्षा के क्षेत्र में भी रोजगार परक शिक्षा की तरफ ध्यान देना चाहिए।

ताकि भविष्य में आगे चलकर बच्चे अपना रोजगार स्थापित कर दूसरे लोगों को रोजगार दे सके। उन्होंने कहा कि नौकरी लेने वाले नहीं बल्कि नौकरी देने वाले बनना चाहिए। यही देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सपना है,और इसी को धरातल पर पूरा करने के लिए देश और प्रदेश में रोजगार परक शिक्षा पर बल दिया जा रहा है।

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने की भारत की एकता,अखंडता और प्रभुत्ता की रक्षा:कृष्णपाल गुर्जर

  फरीदाबाद से बी.आर.मुराद की रिपोर्ट फरीदाबाद:पलवल -भाजपा के लोकसभा प्रत्याशी कृष्णपाल गुर्जर के चुनावी …