नरायनपुर,मिर्जापुर। थाना क्षेत्र अदलहाट के ग्राम सभा बघेड़ी में रात को सेंघ लगाकर हुई लाखों की चोरी।
आपको बता दे कि कैलहट के पास स्थित बघेड़ी के रहने वाले प्रवीण सिंह पुत्र स्वर्गीय उदय शंकर सिंह के घर से रात को सिंह लगाकर लाखों की हुई चोरी। वहीं पर बता दे कि बगल के कमरे में पूरा परिवार सोया था परंतु उन्हें भनक तक नहीं लगी जब सुबह जाग कर उठे तो उन्होंने देखा कि ताला तोड़कर चोरी को अंजाम देकर कर भाग गए हैं।
वहीं पर अपरा तफरी में पूरे परिवार को जागते हुए सामान को चेक किया गया जिसमें चार अंगूठी एक सीकड़ी, मंगलसूत्र, पायल और कुछ नगदी पैसे लेकर कर फरार हो गए। वहीं पर प्रवीण कुमार सिंह ने तुरंत 112 नंबर पर डायल कर अवगत कराया कुछ घंटे पश्चात प्रशासन वहां पहुंचकर कार्रवाई को अंजाम देते हुए डॉग स्क्वॉड को बुलाया गया परंतु भारी वर्षा होने के कारण कोई सुराग नहीं मिल पाया तत्पश्चात पूरी मामला को सुनवाई को लेकर प्रवीण कुमार सिंह थाना अदलहाट में जाकर अपनी शिकायत दर्ज करवाई।