Breaking News

सड़क चौड़ीकरण के विरोध को लेकर व्यापारियों ने 16 जुलाई को शान्ति पूर्वक एक दिवसीय धरना प्रदर्शन करने का लिया गया निर्णय

 

संवाददाता मुदस्सिर हुसैन IBN NEWS मवई अयोध्या

10/07/2021 अयोध्या – 10 जुलाई अयोध्या आज दोपहर 12 बजे राधावृजराज मंदिर बाबूबाजार अयोध्या धाम में व्यापारियों की एक बैठक बृज किशोर पाडेंय की अध्यक्षता में संपन्न हुई।संचालन व्यापारी नेता शैलेंद्र मोदनवाल ने किया।बैठक में सर्वसम्मति से प्रस्तावित नयाघाट से सहादतगंज फोरलेन एवं हनुमानगढ़ी से जन्मभूमी तक चौड़ीकरण के विरोध में 16जुलाई को सुबह 11बजे से 2बजे तक शांतिपूर्वक एकदिवसीय धरना देने का निर्णय लिया गया है।धरने में सभी राजनीतिक दलो/श्रदेय साधु संतो/सम्मानित नागरिको से भी समर्थन मागा जायेगा। उपरोक्त दिन सभी व्यापारी परिवार के साथ अपने अपने दुकान/आवास पर हाथो मे नारा लिखा तख्ती लेकर धरने पर बैठेगे एवं सरकार से रोजी रोटी बचाने की गुहार लगायेगे।इससे पहले बैठक मे बोलते हुए नन्द कुमार गुप्ता नें कहा भविष्य की जरूरत को देखते अफीमकोठी से गैसगोदाम होते हुए बह्मकुडं से राजघाट तक सिक्सलेन बनाया जाय जिससे यात्रियो की भीड़ को बाटा जा सके

साथ यह रास्ता जन्मभूमि मंदिर केवल दो मीटर की दूरी पर है।प्रस्तावित नयाघाट से सहादतगंज अव्यवहारिक फोरलेन बीच बाजार में होने के कारण हजारो व्यापारियों की रोजी रोटी उजाड़ रही है एेसे जनअहितकारी योजना को रद्द किया जाना चाहिए।शक्ति जायसवाल ने बताया जन्मभूमि दर्शन के सात मार्ग क्षीरेश्वर मंदिर के सामने सम्पर्क मार्ग,संतोषी अखाड़ा के बगल,सुग्रीव किला के सामने,बर्तमान दर्शन मार्ग, वेद मंदिर के सामने पुराना दर्शन मार्ग, मंदिर के पशिचम बह्मकुड गुरूद्वारा- दुराहीकुआ की तरफ से एवं मंदिर के दक्षिण नया दर्शन मार्ग बनाकर/चालू कर दिया जाना चाहिए

जिससे हनुमानगढ़ी से जन्मभूमी तक चौड़ीकरण की जद मे आने वाले सैकड़ो व्यापारियों की रोजी रोटी बच जायेगी।अध्यक्षता कर रहे बृज किशोर पाडेंय ने कहा सरकार के योजनाओ में हम सभी सहयोगी है लेकिन उपरोक्त दोनो अव्यवहारिक योजनाओ को सरकार को जनहित देखते हुए रद्द कर देनी चाहिए।बैठक में प्रमुख रूप से नन्द कुमार गुप्ता,शक्ति जायसवाल,,श्याम लाल गुप्ता, बृजकिशोर पाडेय,शैलेंद्र मोदनवाल, मनोज मिश्रा,रवि कुमार मिश्रा,लक्ष्मीकात तिवारी,कृष्ण शंकर साहू,महेश यादव,अशोक कुमार दूबे,आकाश गुप्ता,बृज नन्दन मिश्रा,मु०नईम,विकास गुप्ता आदि प्रमुख रूप से शामिल रहे।

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

देवरिया – पांचवे दिन 08 प्रत्याशियों ने किया नामांकन

Ibn news Team DEORIA रिपोर्ट सुभाष चंद्र यादव अब तक 17 प्रत्याशियों द्वारा किया जा …