बीगोद–जिला स्तरीय रग्बी फुटबॉल प्रतियोगी मे बालिका बीगोद की टीम उपविजेता रही। उपविजेता टीम के तीन छात्राओ का नीतू प्रजापत ,रिंकू जाट व खुशबू कीर राज्य स्तर चयन हुआ।
इस अवसर पर विद्यालय परिवार ने सभी खिलाड़ियों को माला पहनाकर स्वागत कर बधाई दी । स्वागत मे प्रधानाचार्य दिनेश वर्मा , पीटीआई रेखा प्रजापत, उषा पारीक ,माला पारीक ,विद्या जैन , मोहिता लढ़ा, नकुल ठकुराल ,राजेश मुनोत भेरू लाल वैष्णव, व सभी स्टॉफ सदस्यो मौजूद रहे।
(फोटो कैप्शन– उपविजेता होने व राज्य स्तर पर चयन पर स्वागत करते)
फोटो–प्रमोद कुमार गर्ग