Breaking News

जिला मुख्यालय पर ‘मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह’ का कार्यक्रम हुआ संपन्न

Ibn24×7news
महराजगंज
जिला मुख्यालय महराजगंज के विकास भवन परिसर में शुक्रवार को प्रशासन की ओर से मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत 35 जोड़ों की शादी कराई गई।

शादी हिंदू, मुस्लिम व बौद्ध समाज की रीतियों के मुताबिक हुई। इसके बाद सभी जोड़े एक-दूसरे के साथ खुशी-खुशी घर रवाना हुए। इस अवसर पर मुख्य अतिथि सदर विधायक जय मंगल कन्नौजिया ने कहा कि योगी सरकार गरीबों व कमजोर वर्ग की बेटियों की शादी के लिए गंभीर है। सरकार सबका साथ-सबका विकास-सबका विश्वास की तर्ज पर कार्य कर रही है। उन्होंने ने कहा कि गरीबों को लेकर सरकार ने बड़ी संख्या में योजनाएं शुरू की हैं। सरकार चाहती है कि गरीबों को समस्त सुविधाओं का लाभ मिले।विधायक ने आगे कहा कि मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम भाजपा सरकार की महत्वाकांक्षी योजना है और इसे सफल बनाने के लिए सभी को पूरे मनोयोग से जुटना चाहिए। उन्होंने आगे कहा कि सरकार की इस योजना से गरीब बेटियों के पिता के सिर से दबाव कम हुआ है। प्रमुख प्रतिनिधि सदर इंजीनियर विवेक गुप्ता ने कहा कि गरीबों को इस योजना का अधिक से अधिक लाभ दिलाकर ही इसकी सार्थकता को सिद्ध किया जा सकता है।जिला समाज कल्याण अधिकारी सुधीर पांडेय ने कहा कि आयोजन को सफल बनाना हम सभी का दायित्व है।इस अवसर पर बीडीओ सदर, बीडीओ मिठौरा रजत गुप्ता, प्रमुख प्रतिनिधि राम हरख गुप्ता, निवर्तमान जिला महामंत्री ओम प्रकाश पटेल, जिला उपाध्यक्ष अमरनाथ पटेल,जिला विकास अधिकारी जगदीश तिवारी ने भी नव विवाहित जोड़ों को आशीर्वाद दिया। इसके पूर्व अधिकारियों ने बुके देकर व माला पहना कर विधायक का स्वागत किया। सभी नव विवाहित जोड़ों को विधायक ने उपहार देकर आशीर्वाद दिया। इस अवसर पर दिव्यांग जन कल्याण अधिकारी, संजीव शुक्ला, सभासद प्रदीप गौड़, भारतेंदु मणि त्रिपाठी, राजेंद्र पटेल, जितेंद्र पटेल,राजेश कुमार, एडीओ शफी आलम,दीप्ती जायसवाल,चंद्र प्रकाश गुप्ता व राजन गुप्ता सहित तमाम लोग मौजूद रहें।

About IBN NEWS GORAKHPUR

Check Also

इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी देवरिया के द्वारा वाद विवाद का प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

Ibn news Team DEORIA रिपोर्ट सुभाष चंद्र यादव इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी देवरिया के द्वारा …