Breaking News

पटरी दुकानदारों के साथ पथ विक्रेता कानून के अन्तर्गत प्रक्रिया अपनाई जाये – कुँवर सत्येन्द्र पाल सिंह

 

रिपोर्ट महेंद्र सोलंकी IBN NEWS झाँसी

जिलाधिकारी झाँसी को सौपा ज्ञापन।

झाँसी। बुन्देलखण्ड क्रान्ति दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष कुँवर सत्येन्द्र पाल सिंह के नेतृत्व में बुन्देलखण्ड क्रान्ति दल के पदाधिकारियों ने व सीपरी बाजार सब्जी मण्डी के दुकानदारों ने जिलाधिकारी झाँसी को सम्बोधित ज्ञापन नगर मजिस्ट्रेट झाँसी को सौप कर नगर निगम झाँसी के अधिकारियों एवं प्रवर्तन दल के द्वारा लगातार सब्जी मण्डी सीपरी बाजार झाँसी के व्यापारियों के उत्पीड़न पर रोष व्यक्त किया। पटरी दुकानदार गाँधी पार्क में एकत्रित हुये जहां सभा की गई व किसानों को समर्थन दिया गया। पटरी दुकानदारों ने जोरदार नारे लगा कर प्रदर्शन किया तथा जुलूस निकालकर जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे।

बुन्देलखण्ड क्रान्ति दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष सत्येन्द्र पाल सिंह ने अपर आयुक्त झाँसी को बताया कि पिछले 70 सालों से सब्जी मण्डी सीपरी झाँसी में करीब 150 पटरी दुकानदार अपनी दुकान लगाकर अपने परिवार का पेट पाल रहे हैं उक्त सब्जी मण्डी सीपरी बाजार झाँसी के दुकानदार नगर निगम झाँसी के किरायेदार भी है और पटरी दुकानदार भी हैं। अब नगर निगम और प्रवर्तन मिल कर पटरी दुकानदारों को परेशान कर रहे हैं। चेतावनी भी दी गई कि यदि कानून का पालन न किया गया और जबरन सीपरी बाजार सब्जी मण्डी से पटरी दुकानदारों को हटाने की कोशिश की गई तो आन्दोलन किया जायेगा।


ज्ञापन में बताया गया कि नगर निगम झाँसी द्वारा सब्जी मण्डी सीपरी बाजार झाँसी में गरीब दुकानदारों के साथ किरायेदारी अधिनियम/पथ जीविका संरक्षण अधिनियम का पालन कराया जाये, माननीय उच्च न्यायालय इलाहाबाद के केस संख्या 26422 सन् 2017 के आदेश दिनाँक 16-06-2017 में दिये गये निर्देश का पालन सुनिश्चित कराया जाये। उत्तर प्रदेश सरकार के पथ विक्रेता नियमावली 10 मई 2017 एवं भारत सरकार के द्वारा पथ विक्रेताओं के हित में पथ विक्रेता जीविका संरक्षण और पथ विक्रय अधिनियम का पालन कराते हुए अतः सब्जी मण्डी सीपरी बाजार झाँसी के दुकानदारों को नियम विरूद्ध विस्थापित/बेदखल न किया जाये।

इस मौके पर बुन्देलखण्ड क्रान्ति दल के जिलाध्यक्ष अध्यक्ष मो. नईम मंसूरी, राष्ट्रीय अध्यक्ष युवा क्रान्ति दल शरद प्रताप सिंह एड, हर किशोर रजक , मो0 अख्तर, अकबर, सिकन्दर, अशोक, असगर, मुस्तफा, मो0 रहीश, मो0 असलम ,मो0आदिल ,राकेश कुशवाहा, महेश कुशवाहा, नीरज,जावेद, महेन्द्र कुशवाहा, विनय कुशवाहा, बफाती, श्रीमती कुन्ती, श्रीमती पिस्ता, नत्थू, समसुद्दीन, सरनाम राजपूत, खेमचन्द्र, ताहिर हुसैन, श्रीमती राधिका, विमला देवी, सलिम, रमजानी, नारायण दास, मो0 जाकिर, जयसिंह परिहार, दामोदर, बाबूलाल, अर्जुन, महेश, जमना, स्माईल, पार्वती देवी, विमला देवी, लक्ष्मी देवी, मूसा, रामप्यारी सहित सब्जी मण्डी सीपरी बाजार झाँसी के पटरी दुकानदार उपस्थित रहे।

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

गाजीपुर:बीच शहर घंटो दहकती रही आग ब्रांडेड शोरूम रुम सहित इलेक्ट्रिक की दुकान गोदाम सबकुछ खाक

  टीम आईबीएन न्यूज राकेश की रिपोर्ट शहर के बीच विशेश्वरगंज चौकी के सकलेनाबाद मंदिर …