Breaking News

नारद मोह व राम जन्म के लीला मंचन के साथ शुरू हो गया,बाल राम लीला

 

ब्यूरो रिपोर्ट विकाश चन्द्र अग्रहरी IBN NEWS मिर्ज़ापुर

मीरजापुर। अहरौरा, नगर के चौक बाजार में स्थित शंकर जी के मंदिर पर श्री बाल रामलीला समिति द्वारा रामलीला शुरू कराया गया। बुधवार से शुरू हुई रामलीला में मंच पूजा के साथ नारद मोह व राम जन्म के लीला मंचन के साथ शुरू हो गया। चौकी प्रभारी कुंवर मनोज सिंह ने गणेश पूजन कर मंच पूजा किया। पूजा पंडित चंद्रमौली त्रिपाठी ने सम्पन्न कराया। पहले दिन की रामलीला में पूजा-अर्चना के बाद नारद मोह लीला प्रारंभ हुई। दिखाया गया कि नारद एक जगह भगवान के भजन में इतने लीन हो जाते हैं कि इंद्र का सिंहासन हिल जाता है। सिंहासन जाने के भय के चलते इंद्र नारद के तप को भंग करने के लिए कामदेव और अप्सरा भेजता है।

ध्यान भंग नहीं होता है तो कामदेव नतमस्तक हो जाता है और नारद से क्षमा मांगता है। इसके बाद भगवान विष्णु माया द्वारा नारद को मोह डाल देते हैं। इसके बाद भगवान राम के जन्म की लीला का मंचन किया गया जिसे देखने के लिए लीला प्रेमियों की भीड़ उमड़ पड़ी। रामलीला के अध्यक्ष कुमार आनंद ने बताया कि राम लीला का मंचन कई वर्षों से होता चला आ रहा है। रामलीला के मंचन से समाज में अच्छाइयों को बढ़ावा मिलता है। भगवान राम के जीवन मूल्यों व उनके आदर्शो पर चलने वाली लीला से समाज के लोगो को सीख मिलेगी। इस दौरान हौशीला प्रसाद त्रिपाठी, अनिल केसरी, रविन्द्र कुमार,विकास चन्द्र अग्रहरि,विकास, दिनेश सिंह,कामेश्वर,अश्वनी,रोशन,अभिषेक,कान्हा,अभिषेक,धीरज,सती,शिवम्,विशाल सहित अन्य उपस्थित रहे।

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

देवरिया – पांचवे दिन 08 प्रत्याशियों ने किया नामांकन

Ibn news Team DEORIA रिपोर्ट सुभाष चंद्र यादव अब तक 17 प्रत्याशियों द्वारा किया जा …