रिपोर्टर – जीतेन्द्र कुमार चौबे IBI NEWS
बलिया , जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार ने आज कलेक्ट्रेट परिसर से राष्ट्रीय पशु रोग नियंत्रण कार्यक्रम के अंतर्गत खुरपका- मुंहपका रोग नियंत्रण टीकाकरण अभियान (पंचम चरण) का हरी झंडी दिखाकर शुभारंभ किया।
मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ0 सुशील कुमार मिश्रा ने बताया कि जनपद में खुरपका-मुंहपका रोग नियंत्रण टीकाकरण अभियान दिनांक 23 दिसंबर से 05 फरवरी 2025 तक संचालित किया जाएगा।
जनपद में अभियान अवधि में 617000 गोवंशीय/महिषवंशीय पशुओं का निःशुल्क टीकाकरण किया जाएगा। टीकाकरण के लिए 34 टीम लगाई गई हैं।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी डी0पी0 सिंह सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहें।