Breaking News

पूर्व प्रधानमंत्री स्व0 चौधरी चरण सिंह जी के जन्म दिवस के अवसर किसान मेला एवं सम्मान समारोह का हुआ आयोजन 

रिपोर्टर – जीतेन्द्र कुमार चौबे IBN NEWS

बलिया ,सब मिशन ऑन एग्रीकल्चर एक्सटेंशन आत्मा योजनान्तर्गत किसान मेला एवं प्रदर्शनी का आयोजन पूर्व प्रधानमंत्री स्व0 चौधरी चरण सिंह जी के जन्म दिवस के अवसर पर दिनांक 23 दिसम्बर, 2024 को प्रातः 10.00 बजे से ’’किसान सम्मान दिवस’’ समारोह, के रूप में आफिसर्स क्लब, बलिया के परिसर में किया गया। ठस कार्यक्रम में जनपद के समस्त विकास खण्डो से महिला कृषक, प्रगतिशील कृषक एंव नवयुवक कषको के द्वारा अधिक से अधिक संख्या में प्रतिभाग किया गया।

कार्याक्रम का उद्घाटन राज्य सभा सांसद नीरज शेखर के द्वारा दीप प्रज्जवलित एंव पूर्व प्रधानमंत्री स्व0 चौधरी चरण सिंह जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर किया गया। इस अवसर पर धर्मेन्द्र कुमार सिंह प्रतिनिधि परिवहन मंत्री, उ0प्र0 सरकार, कालीचरण राजभर पूर्व विधायक विधान सभा-जहूराबाद, बब्बन सिंह रधुवंशी रसडा चीनी मिल चेयरमैन, नागेन्द्र पाण्डेय, धर्मवीर सिहं के साथ-साथ अन्य गणमान्य अतिथि लोग उपस्थिति थे। कार्यक्रम में विभिन्न विभागो द्वारा वर्ष 2024-25 हेतु निर्धारित कुल 13 विभिन्न क्षेत्रो में यथा गेहूॅ, मसूर, प्राकृतिक खेती गेहॅॅू, धान, बाजरा, कोदो रागीे, सावा, टमाटर, आलू, प्याज, मछली एंव गन्ना के चयनित 28 कृषको को मुख्य अतिथि के द्वारा प्रथम एंव द्वितीय पुरस्कार के साथ प्रशस्ति पत्र, पुष्पगुच्छ एंव अंगवस्त्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।

इसके अतिरिक्त इन सीटू योजनान्तर्गत कस्टम हायरिग सेन्टर के लाभार्थी के 03 कृषक संतोष श्रीवास्तव, राजेश सिंह, हरिनाथ यादव तथा कृषि के विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले कुल 17 कृषको को भी प्रशस्ति पत्र, पुष्पगुच्छ व अंगवस्त्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।

श्री कालीचरण राजभर पूर्व विधायक जहुराबाद के द्वारा सरकार द्वारा संचालित प्रमुख योजनाओ के लाभो से सम्बन्धित जानकारी दी गयी। धर्मेन्द्र कुमार सिंह प्रतिनिधि परिवहन मंत्री, उ0प्र0 सरकार, के द्वारा पूर्व प्रधानमंत्री स्व0 चौधरी चरण सिंह जी के उपलब्धियो के बारे में एंव इनके द्वारा कृषि के क्षेत्रो में किये कार्यो के बारे विचार व्यक्त किया गया।

मा0 नीरज शेखर राज्य सभा सांसद, बलिया के द्वारा किसानो कें हितार्थ पूर्व प्रधानमंत्री स्व0 चौधरी चरण सिंह जी के योगदान पर चर्चा, जैविक खेती, आदि विषयो पर किसानो को सम्बोधित किया। उपस्थित महिला समूहो को आत्म निर्भर बनाने हेतु विभिन्न योजनाओ का लाभ प्रदान कराने तथा जनपद बलिया को एक जनपद एक उत्पाद के तहत चने की सत्तू को जनपद को व्यवसायिककरण करते हुए आय में वृद्वि करने हेतु जागरूप किया। इस अवसर पर कृषि विज्ञान केन्द्र सोहाव के वैज्ञानिको व कृषि विश्वद्यिालय के सहा0 प्राघ्यापको के द्वारा कृषि क्षेत्र से सम्बन्धित नवीन तकनिकी जानकारी कृषको को प्रदान की गयी।

कार्यक्रम के अन्त में उप कषि निदेशक मनीष कुमार सिहं के द्वारा उक्त् कार्यक्रम में उपस्थित कृषको को फसल अवशेष को जलाने से होने वाले दुष्प्रभावो के बारे में बताया गया एंव कृषकों को कृषि यन्त्रो की जानकारी व कृषि यन्त्रो के अनुदान, लाभ एंव उसके रख-रखाव/प्रयोग की जानकारी हेतु उपयोगी सुक्षाव बताये गये।

किसानों के हितार्थ कृषि उत्पादन में वृद्वि हेतु योजनाओं की विस्तृत जानकारी, फार्मर रजिस्ट्री एवं किसान लाभ कैसे, किस माध्यम से, किस प्रकार एवं कहॉ से प्राप्त कर सकते है, इसकी जानकारी प्रदान की गयी। आगन्तुक कृषको को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कार्यक्रम का समापन किया गया।

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

ब्रेकिंग न्यूज सांसद डिंपल यादव के जन्मोत्सव पर अयोध्या में पूर्व मंत्री पवन पांडे ने वितरण किया कंबल

अयोध्या ब्यूरो कामता शर्मा अयोध्या ,पूर्व मंत्री तेज नारायण पांडे पवन ने सांसद श्रीमती डिंपल …