Ibn news Team DEORIA
रिपोर्ट सुभाष चंद्र यादव
थाना गौरीबाजार पर पंजीकृत मु0अ0सं0 14/2024 धारा 302/201 भादवि से सम्बन्धित प्रकाश मे आया अभियुक्त अर्जुन कुशवाहा उर्फ भुख्खल पुत्र देवनरायन भगत साकिन बासदेवपुर थाना खुखुन्दु जनपद देवरिया जो घटना के अनावरण के उपरान्त से ही फरार चल रहा था । श्रीमान पुलिस अधीक्षक जनपद देवरिया द्वारा अभियुक्त अर्जुन कुशवाहा उपरोक्त पर 25000/- रुपये धनाराशि का (इनामिया) पुरस्कार घोषित कर दिया गया था । जिसे दिनांक 11.02.2024 को श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय के कुशल निर्देशन एवं श्रीमान क्षेत्राधिकारी रुद्रपुर महोदय के नेतृत्व में थाना गौरीबाजार पुलिस व एसओजी की संयुक्त टीम द्वारा बैतालपुर थाना गौरीबाजार से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त उपरोक्त के विरुद्ध अग्रेतर विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
अभियुक्त का आपराधिक इतिहासः-
(1) मु0अ0सं0 14/2024 धारा 302/201 भादवि थाना गौरीबाजार जनपद देवरिया
गिरफ्तार करने वाली टीम का विवरणः-
1.थानाध्यक्ष उ0नि0 दिनेश कुमार मिश्रा थाना गौरीबाजार जनपद देवरिया ।
- उ0नि0 सादिक परवेज प्रभारी एसओजी जनपद देवरिया।
- हे0का0 सुधीर कुमार मिश्र सर्विलांस सेल जनपद देवरिया।
- का0 सुमन्त थाना गौरीबाजार जनपद देवरिया ।
- का0 विन्देश्वर थाना गौरीबाजार जनपद देवरिया ।
- का0 रमाकान्त पाल थाना गौरीबाजार जनपद देवरिया ।
- का0 राकेश कुमार थाना गौरीबाजार जनपद देवरिया ।
- का0 विजय कुमार थाना गौरीबाजार जनपद देवरिया ।