Breaking News

रेलकर्मियों का अभ्यर्पर्ण बर्दाश्त नहीं -जे०पी०गुप्ता

रिपोर्ट योगेश श्रीवास्तव

गोरखपुर । पूर्वोत्तर रेलवे श्रमिक के महामंत्री जे०पी० गुप्ता के नेतृत्व में कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करते हुए एक प्रतिनिधिमण्डल रेलवे बोर्ड के  द्वारा पूर्वोत्तर रेलवे के 750 पदों के अभ्यर्पण करने का लक्ष्य रखा है के विरोध में महाप्रबंधक से मिलने गया।महाप्रबंधक महोदय के अनुपस्थिति में उनके सचिव के माध्यम से ज्ञापन दिया गया।उक्त अवसर पर महामंत्री ने कहा कि 2014 के बाद प्रत्येक वर्लगातार कर्मचारियों का अभ्यर्पण किया जा रहा है। पूर्वोत्तर रेलवे श्रमिक संघ इसका पुरजोर विरोध करता है। महामंत्री ने बताया कि पूर्वोत्तर रेलवे श्रमिक संघ के मान्यता काल में 2007 में भी ऐसा प्रयास किया था किन्तु संघ ने इसका विरोध कर पदों के अभ्यर्पण को रोक दिया था जो 2013 तक लागू होने नहीं दिया किन्तु संघ की मान्यता समाप्त होते ही रेलवे प्रशासन अपने कुत्सित प्रयास में सफल हो रहा है। महामंत्री ने कहा कि यदि यह प्रक्रिया रोकी नहीं गयी तो पूर्वोत्तर रेलवे श्रमिक संघ प्रत्येक कार्यस्थलों पर जा कर कर्मचारियों को जागरूक कर बड़े आन्दोलन के विषय में रूपरेखा तैयार करेगा।प्रतिनिधिमण्डल में केन्द्रीय संगठन मंत्री संजय त्रिपाठी, मुख्यालय मंडल मंत्री रत्नेश्वर लाल दास, रनिंग शाखा मंत्री उपेन्द्र सिंह, संरक्षक ईश्वर चन्द गुप्ता  उपस्थित रहे।

About IBN NEWS

Check Also

गाजीपुर: नुसरत के साथ नामांकन स्थल पहुचे सपा उम्मीदवार अफजाल अंसारी नामांकन स्थल

Ibn news Team गाजीपुर गाजीपुर:- निर्धारित तिथि के अनुसार आज अफजाल अंसारी नामांकन स्थल न्यायालय …