Breaking News

फरीदाबाद का नाम विश्व में प्रसारित करता है सूरजकुंड मेला: सुरेंद्र शर्मा बबली

फरीदाबाद से बी.आर.मुराद की रिपोर्ट

फरीदाबाद: अखिल भारतीय ब्राह्मण सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष पंडित सुरेंद्र शर्मा बबली ने शुक्रवार को 36 में अंतरराष्ट्रीय सूरजकुंड हस्तशिल्प मेले का भ्रमण किया। इस दौरान उन्होंने स्टोलों पर जाकर जहां देसी विदेशी कलाकारों का इस मेले पधारने पर स्वागत किया वहीं हरियाणा सरकार व पर्यटन विभाग की इस सफल मेले के आयोजन को लेकर जमकर प्रशंसा की। सुरेंद्र शर्मा ने कहा यह फरीदाबाद के लिए गर्व का विषय है कि सूरजकुंड जैसा अंतर्राष्ट्रीय मेला यहां आयोजित होता है इस मेले में ना केवल देश बल्कि विदेशों से कलाकार और पर्यटक आते हैं। जिससे फरीदाबाद का नाम विश्व भर में प्रसारित होता है। बबली ने कहा कि इस मेले भारतीय संस्कृति के साक्षात दर्शन होते हैं और यहां आकर पर्यटक आनंद की अभिभुति ही महसूस करते हैं उन्होंने कहा कि पिछले 36 वर्षों से यह मेरा सफलता के साथ यहां आयोजित होता आ रहा है। यह शहर के लोगों के लिए अत्यंत गर्व का विषय है। सुरेंद्र शर्मा बबली ने हरियाणा के कलाकारों के साथ वार्तालाप करके उनके मेले के अनुभवों को भी जाना। इस अवसर पर पं.करण पराशर, दीपक,वरुण,हिमांशु,सृष्टि,दिनेश, किट्टी,सौरभ,रामजीलाल,सहित अन्य उपस्थित रहे।

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

लोगों के उत्साह से फरीदाबाद में लगेगी भाजपा की जीत की हैट्रिक:कृष्णपाल गुर्जर

  फरीदाबाद से बी.आर.मुराद की रिपोर्ट फरीदाबाद:तिगांव विधानसभा क्षेत्र के गांव बड़ौली में भाजपा प्रत्याशी …