Breaking News

सशक्त दिव्यांग देंगे समाज को संबल

 

रिपोर्ट ब्यूरो

गोरखपुर। सीआरसी गोरखपुर एवं कैरिटास इंडिया के संयुक्त तत्वाधान में स्वयं समूह सहायता समूह के सदस्यों हेतु दो दिवसीय जागरूकता कार्यक्रम सीआरसी गोरखपुर के सेमिनार हाल में संपन्न हुआ। कार्यक्रम का प्रमुख उद्देश्य जिला स्तर पर स्वयं समूह का निर्माण एवं उनका क्षमता संवर्धन करना था। इस कार्यक्रम में प्रमुख वक्ता के रूप में मणिपुर से आये हुए श्री बी. काबोई क्षेत्रीय कार्यक्रम प्रमुख, कैरिटास इंडिया ने अपनी बात कहते हुए कहा कि सामाजिक जागरूकता बढ़ाने के लिए तथा विशेषकर दिव्यांगजनों को समाज की मुख्यधारा में जोड़ने के लिए स्वयं सहायता समूह का महत्वपूर्ण योगदान है, जिसके लिए हमें इन स्वयं सहायता समूहों का क्षमता संवर्धन करना होगा तथा नए समूहों का गठन भी करना होगा। इसके लिए इन स्वयं सहायता समूह को नेशनल रूरल लाइवलीहुड मिशन तथा एनएचएफडीसी जैसी संस्थाओं के साथ जोड़कर सरकारी योजनाओं का लाभ समाज के जरूरतमंद लोगों तक पहुंचाना होगा। यह कार्यक्रम राष्ट्रीय दृष्टि दिव्यांगजन सशक्तीकरण संस्थान के निदेशक डॉ हिमांग्शु दास के मार्गदर्शन में संपन्न हुआ। सीआरसी गोरखपुर के लिए रेजिडेंट कोऑर्डिनेटर श्री रवि कुमार ने इस कार्यक्रम के प्रति अपनी शुभकामनाएं व्यक्त की। सीआरसी गोरखपुर के नैदानिक मनोविज्ञान विभाग के सहायक प्राध्यापक श्री राजेश कुमार ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया तथा मानसिक स्वास्थ्य पुनर्वास हेल्पलाइन किरण के बारे में विस्तार से चर्चा किया। कार्यक्रम समन्वयक श्री नीरज मधुकर, श्री नागेंद्र पांडे, श्री राजेश कुमार यादव ने कार्यक्रम के संबंध में में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

About IBN NEWS GORAKHPUR

Check Also

गाजीपुर: एल0जी0 बेटे की तो सांसद बेटी को वरासत सौपनें के लिये कर रहे राजनीति जिले व यहॅा के लोगों से दोनो का कोई लेना देना नही: सत्यदेव यादव

  ब्युरो रिपोर्ट राकेश गाजीपुर: लोकसभा चुनाव को लेकर नामाकंन पत्र की खरीद शुरू हो …