Breaking News

समर कैंप में बच्चों के प्रतिभा का विकास होता है- सत्या पांडे

 

रिपोर्ट ब्यूरो

गोरखपुर। शहर में स्थित गोलघर काली मंदिर गली के अंदर नवकिरण डांस एंड म्यूजिक अकादमी में समर कैंप का समापन पूर्व महापौर सत्या पांडे प्रमुख समाज सेवी श्री दुर्गा दुर्गा प्रसाद (बाबूजी), समाजसेवी अचिंत लहरी , शिव मानवेंद्र सिंह, समाजसेवी श्रीमती सुनीसा, डॉ मनोज कुमार ( प्रसिद्ध शिक्षाविद व विभागाध्यक्ष शिक्षा शास्त्र सेडीका ),निर्देशिका डॉक्टर किरन व समाजसेवी नेता व प्रसिद्ध एथलीट अरुण कुमार श्रीवास्तव ब्रह्मचारी के करकमलों द्वारा किया गया।

सर्वप्रथम मां सरस्वती एवम लोकप्रिय समाजसेवी व राजनेता रहे स्व. डॉ अशोक कुमार श्रीवास्तव के चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ आगंतुक अतिथियों द्वारा किया गया।

समापन उद्बोधन में मुख्य अतिथि पूर्व महापौर सत्या पांडे ने कहा कि इस तरह के समर कैंप ओ से बच्चों में छिपी प्रतिभा का विकास होता है साथ ही साथ उन्हें समाज में बहुत सी ज्ञान प्राप्त होती है, जिसे देश व समाज का निर्माण होता है हम सभी इन बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हैंl
विशिष्ट अतिथि अरुण कुमार श्रीवास्तव और ब्रह्मचारी व प्रमुख समाजसेवी श्री दुर्गा प्रसाद बाबूजी ने इस तरह के समर कैंप को सरकार द्वारा बढ़ावा देना चाहिए जिससे हर हर वर्ग हर तबके के बच्चे इन कैंपों में शिरकत कर सके और नई-नई जानकारियां प्राप्त कर सकेंl
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए डॉ मनोज कुमार ने कहा कि हम अगले साल और भी अच्छे ढंग से इस समर कैंप को नया रूप देंगे।

समर कैंप के समापन प्रस्तुति में गौरी, रिचा, रिया, वैष्णवी, रितिका, अनन्या, नित्या, शानवी और शिवांशिका, माही त्रिपाठी, रिशिता गुप्ता एवम स्मृति पांडेय ने नृत्य प्रस्तुति कर सभी दर्शकों का मन मोह लिया। इसी क्रम में सभी प्रतिभागी बच्चों को अतिथियों द्वारा प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम के अन्त में निर्देशिका डॉ किरन व उपनिदेशक भावना श्रीवास्तव ने सभी आगंतुकों का आभार प्रकट किया।

उपस्थित लोगों ने आज के कार्यक्रम में रेलवे एक्ट एक्टिविस्ट इंजीनियर रंजीत कुमार, सुप्रसिद्ध समाजसेवी उद्यमी मंजीत कुमार (सप्पू बाबू) नरेंद्र कुमार सिंह कृष्णा, इंजीनियर अनुभव कुमार, बैंक अधिकारी शिखर बाबू अर्चना, स्मिता, निवेदिता, रूपरानी, रवि कुमार यादव, स्वरूप श्रीवास्तव, कोमल, पारखी, हर्षदीप, एस. के . सिंह, विभा श्रीवास्तव ,मनीषा श्रीवास्तव, इंजीनियर अनुभव श्रीवास्तव सहित भारी संख्या में बच्चे व अभिभावक उपस्थित रहें।

About IBN NEWS GORAKHPUR

Check Also

इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी देवरिया के द्वारा वाद विवाद का प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

Ibn news Team DEORIA रिपोर्ट सुभाष चंद्र यादव इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी देवरिया के द्वारा …