Breaking News

धाकड़ खेडी मे ग्राम सभा मे सामाजिक अंकेक्षण हुआ

 

बीगोद- समीपवर्ती धाकड़ खेड़ी ग्राम पंचायत मे ग्राम सभा का आयोजन हुआ। इस दौरान धाकड़ खेड़ी ग्राम पंचायत सन् 2020 से 2021 और 2021 से 2022 के साथ 4 महीना नरेगा का 2 साल 4 महीने का सामाजिक अंकेक्षण हुआ।

ग्राम सभा में धाकड़ खेड़ी बागीत, हिंगोनिया, भवानीपुरा के ग्रामीणों ने भाग लिया
बागीत के समाजसेवी भीम सिंह कानावत ने नरेगा का भौतिक सत्यापन करने वाली टीम से बागीत की नाडी निर्माण और देवनारायण रास्ता चरागाह नई नाडी निर्माण के बारे में विस्तृत जानकारी ली जिसमें सभी काम संतोषजनक पाये गये। ग्राम पंचायत क्षेत्र के ग्रामीणों द्वारा धाकड़ खेड़ी से मानगंज का रास्ता ग्रेवल सड़क की
लोगों द्वारा जानकारी ली गयी। इस ग्राम सभा की अध्यक्षता सरपंच राधाबाई धाकड़ ने की सभी कार्यों की विस्तृत जानकारी ग्राम विकास अधिकारी युवराज सिंह चौधरी ने दी।

ग्राम सभा के दौरान बागीत के समाजसेवी भीम सिंह कानावत,सहायक सचिव दिनेश कुमार आर्य, अक्षय सिंह कानावत, मांगीलाल धाकड़, गोपाल लाल, धाकड़ खेड़ी विद्यालय के प्राचार्य भंवरलाल बाजिया ,सीताराम अहीर, शंकर लाल गाडरी और गणमान्य लोग व कार्मिक उपस्थित थे
(फोटो कैप्शन– ग्राम सभा के दौरान सामाजिक अंकेषण करते)
फोटो प्रमोद कुमार गर्ग

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

नगर माहेश्वरी युवा संगठन के चुनाव निर्विरोध हुए संपन्न

  अध्यक्ष अर्चित मूंदड़ा निर्विरोध निवार्चित, सीए अंकित लाखोटिया बने मंत्री बीगोद–(प्रमोद कुमार गर्ग) दक्षिणी …