Breaking News

बी एल ओ ने मतदाता सूची पाठन किया

 

बीगोद–कस्बे के अटल सेवा कैन्द पर विभाग आदेश की पालना को लेकर बीएलओ, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सहयोनी की मौजूदगी में मतदाता सूची का पाठ- पठन कर निर्वाचक नामावली के बारे मे बताया जिस व्यक्ति की उम्र 18 वर्ष की होने पर नाम जोडऩे की अंनुशसा की गयी

जिसकी मृत्यु हो चुकी उनके नाम हटवाने व संशोधन करने स्थान्तरित करने के लिए प्रेरित किया गया।

इस दौरान संरपच मैहरून बानू , बीएलओ सुभाष बुगलिया, मीठा लाल मीणा, नकुल ठकराल, दीप अरोड़ा, रामगोपाल खटीक, मनीष वर्मो, रविन्द्र खटीक, ईकबाल अहमद अंसारी और आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, आशा सहयोगिनी मौजूद थी।

(फोटो कैप्शन- मतदाता सूची संशोधन, स्थानांतरित, जोडने को लेकर चर्चा करते)
फोट़ो-प्रमोद कुमार गर्ग

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

आगाल परिवार निवास पर कथा वाचक सत्कार करते

  बीगोद–कस्बे में चल रही भागवत कथा ,और नानी बाई को मायरो के कथा वाचक …