Breaking News

जंयती पर बाल मैले का आयोजन के दौरान बच्चों ने लगायी स्टाले

 

बीगोद– कस्बे में राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में भारत के प्रथम प्रधानमंत्री पडित जवाहर लाल नेहरू की जंयती के बाल दिवस के रुप मनाया गया। इस अवसर पर नेहरू जी चित्र पर पुष्प अपिर्त कर कार्यक्रम की शुरुआत की।

प्रधानाचार्य दिनेश कुमार वर्मा ने बाल दिवस शुकामनाएं देते हुए कहा कि शैक्षणिक भ्रमण को उपयोग बताते हुए सामाजिकता का महत्व समझाया एवं चोरी व अपराधों से दूर रहने की शिक्षा दी। बच्चों को सही मार्ग पर चलने के लिए प्रोत्साहित किया।

अतिथियों ने मैले का फीता उद्घाटन किया इस दौरान विधालय मे बालकों द्वारा 20 स्टाले लगायी ताकि इससे जी्वन मे आत्मनिर्भर बने स्वयं पढाई के साथ सामाजिक, आर्थिक मे अपना योगदान देकर आत्मनिर्भर बने परिवार, समाज नाम रोशन करे।

इस दौरान विधालय प्रधानाचार्य , स्टाफ, जनप्रतिनिधि मौजूद थे। (फोटो कैप्सन-1-विधालय मे बाल मैले की शुरुआत करते
2– नेहरू जी जंयती पर एक दूसरे को बधाई देते)

फोटो-प्रमोद कुमार गर्ग

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

108 कुंडीय महायज्ञ को लेकर विभिन्न कमेटियों का गठन कर व्यवस्थाओं को अंतिम रूप दिया

  बीगोद- श्री बाणमाता शक्तिपीठ विकास एवं प्रबंध संस्थान के तत्वाधान में आयोजित सहस्त्रचण्डिय 108 …