Breaking News

श्रीराम जन्मभूमि पूजित अक्षत यात्रा नगर में निकाली गई

 

यात्रा में केशरिया झंडे व श्रीराम की डीजे पर धुन और आमंत्रण गीत गा रहे थे।

मीरजापुर। गुरुवार को श्रीराम जन्मभूमि पूजित अक्षत कलश यात्रा निकाली गई। यात्रा मेंहदीपुर चौराहा, रवानी टोला, बूढ़ादेई, चुंगी, नई बाजार से सरकारी अस्पताल, कुशवाहा बाजार, कसरहट्टी मुहल्ला, चौक बाजार से तकिया, खरंजा, सहुआईन गोला, सम्मेतर से होते हुए पट्टीकला, गोला कन्हैया लाल, पट्टीखुर्द, पोखरा सहुआईन सत्यानगंज राधा कृष्ण मन्दिर (स्थल) में यात्रा समापन किया गया।

यात्रा में जगह जगह पुष्प वर्षा हुई, श्रीराम भक्तों ने केशरिया झंडे व श्रीराम की डीजे पर धुन और आमंत्रण गीत गाते चल रहे थे। जहां श्रीराम के चित्र व कलश की भव्य आरती करते हुए पूजन हुआ। इसके बाद सभी श्रीराम भक्त को प्रसाद वितरण किया गया। और प्रभारियों को पूजित अक्षत, परिपत्र दिया गया।
इस पूजित अक्षत को एक जनवरी से 15 जनवरी के बीच में समिति के सदस्य अपने मोहल्लों में घर-घर जाकर वितरित करेंगे।
वही 22 जनवरी प्राण प्रतिष्ठा के दिन अपने मुहल्लों में चिन्हित मन्दिर पर पहूंचकर सुबह 10 बजे से भजन आदि कार्यक्रम में शामिल होंगे। उसके बाद अयोध्या से प्राण प्रतिष्ठा के सजीव प्रसारण को देखने के लिए आमंत्रित करेंगे।

और शाम को अपने घरों पर पांच दीपक जलाने का अनुरोध करेंगे।
इस शुभ अवसर कर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ चुनार जिला प्रचारक कमलेश, जिला संपर्क प्रमुख अवनेंद्र सिंह, हरिशंकर सिंह, जितेंद्र अग्रहरी, आलोक श्रीवास्तव, मुकेश श्रीवास्तव, अखिलेश कुमार, विवेक कुमार, रविन्द्र, नगर पालिका अध्यक्ष ओमप्रकाश केशरी, भाजपा मंडल अध्यक्ष महेन्द्र सिंह अग्रहरि, उमेश केशरी, जयकिशन जायसवाल, संतोष कुमार पटेल, सभासद आनन्द अग्रहरि, संजय जायसवाल, प्रेमकेशरी, प्रमोद केशरी एवं कमलेश, सिद्धार्थ, विनीत, संजय, कृष्णा, मनोज, स्वेता सिंह के साथ हजारों श्रीराम भक्त मौजूद रहे।

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

शादी समारोह से वापस घर जा रहे अनियंत्रित कार विद्युत पोल से टकराकर पलटी, एक कि मौत, चार घायल

  मीरजापुर। बारात से होकर घर को वापस लौटते समय रास्ते में कार अनियंत्रित होकर …