मीरजापुर। श्री बाल रामलीला समिति चौक बाजार अहरौरा के तत्वाधान में शंकर जी के मंदिर पर रविवार की रात रामलीला का मंचन शुरु हुआ।
रामलीला मेले में स्थानीय कलाकारों द्वारा श्री राम जन्म लीला का शानदार मंचन किया। बाल रामलीला समिति के अध्यक्ष कुमार आनंद द्वारा
मंच पूजा किया गया। इसके बाद
नारद मोह लीला का मंचन हुआ।उसके बाद अयोध्या में राजा दशरथ ने पुत्रेष्टि यज्ञ किया। हवन कुंड से अग्नि देव प्रकट हुए उन्होंने ‘ हवि’ देकर सभी रानियों को खिलाने को कहा, इसके बाद तीनों रानियों ने चार पुत्रों को जन्म दिया।
व्यास शिरीष चंद्र ने भगवान के अवतरण लेते ही भए प्रगट कृपाला दीन दयाला कौशल्या हितकारी स्तुती गायन किया। इसके बाद वहा पर मौजूद महिलाओं ने सोहर गाया। लीला देख रहे भक्त अपने भगवान के जन्म पर झूम उठे। राम लला के जयकारे से पूरा वातावरण गुंजायमान हो उठा। इस दौरान धीरज,अश्वनी,रोशन, पुण्य,आशु,बृजेश,विकास,रौनक,सक्षम,आकाश, सतीश सहित अन्य रहें।