Breaking News

उड़ीसा से अयोध्या जा रहे नंगे पांव पैदल श्रीराम भक्त को किया गया स्वागत

 

मीरजापुर। उड़ीसा प्रदेश के बल्लागीर जनपद के निवासी विद्याधर नंगे पांव ही अयोध्या के लिए निकल पड़े।

पैरों में छाले की परवाह न करते हुए विद्याधर प्रतिदिन 35 किलोमीटर दूरी तय करते है वही रास्ते में जहां रात हो जा रही है वहीं विश्राम हो रहा है।

इसी क्रम में श्रीराम भक्त विद्याधर शुक्रवार की सुबह को अहरौरा पहूंचे जहां पर उनका आरएसएस स्वयंसेवको ने स्वागत किया। रामभक्त 30 वर्षीय विद्याधर कुमार दिखाई दिए तो जब उनसे बात की गई तो विद्या कुमार ने बताया कि इन दिनों अयोध्या यात्रा पर है यात्रा उड़ीसा प्रदेश के बल्लागीर जिला से अपने घर से 29 दिसंबर को यात्रा शुरू की है और 20 जनवरी को अयोध्या नंगे पांव पैदल पहुंचने का लक्ष्य रखा है।

राम भक्त विद्याधर कुमार के पैरों में छाले पड़ गए हैं नंगे पांव पीठ पर 20 किलो का वजन लिए विद्याधर बताते हैं की तमन्ना है कि अयोध्या जाने की पहले से थी लेकिन अवसर नहीं मिला इस बार जब मंदिर बन गया है तो भगवान श्रीराम ने मुझे बुला ही लिया और हम अयोध्या के लिए निकल पड़े।और बताया कि 22 जनवरी को अयोध्या में राम मंदिर के दर्शन करेंगे।

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

विद्यालय में सर्वाधिक अंक हासिल करने वाले छात्र छात्राओ को किया गया सम्मानित

  मीरजापुर। जय हिन्द विद्या मंदिर इंटर कालेज अहरौरा सर्वाधिक अंक हासिल कर जनपद स्थान …