Breaking News

श्रावस्ती: नेपाल से चरस की तस्करी कर ला रहे युवक को एसएसबी ने पकड़ा

 

रिपोर्ट मोहित गुप्ता श्रावस्ती

श्रावस्ती। संदीप कुमार जेटली, द्वितीय कमान अधिकारी (कार्यवाहक कमांडेंट) 62वीं वाहिनी स.सी.ब., भिनगा के दिशा निर्देशन में ‘ए’ समवाय एस.एस.बी. सुईया कैम्प के सहायक उप निरीक्षक यशपाल सिंह पंवार व 5 अन्य जवान एवं स्वापक नियंत्रण ब्यूरो लखनऊ के निरीक्षक कौशलेन्द्र मिश्र के द्वारा गुप्त सूचना के आधार पर संयुक्त स्पेशल नाका लगाया गया नाका के दौरान समय करीब 1810 बजे सीमा स्तम्भ संख्या 634/5 सुइयां चेक पोस्ट के नजदीक नेपाल से भारत में तस्करी कर ला रहे युवक को 3.2 किग्रा चरस के साथ पकड़ा |

इस दौरान सम्पूर्ण कार्यवाही तलाशी नियमो का पालन करते हुए की गई |
पूछताछ के दौरान पकड़ें गये व्यक्ति ने अपना नाम बेचू उर्फ़ रहीस पुत्र गुड़ाई ग्राम शाहपुर शिवदीन पुरे वाले जिला श्रावस्ती बताया | इसके बाद कागजी कार्यवाही कर बरामद चरस को जब्त किया गया तथा जब्त चरस एवं पकडे गए अभियुक को अग्रिम कार्यवाही हेतु स्वावक नियंत्रण ब्यूरो लखनऊ को सुपुर्द कर दिया गया I

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

मेघनाथ के शक्ति बाण से लक्ष्मण हुए मूर्छित

हनुमान जी ने संजीवनी बूटी लाते ही और सुषेण वैध लक्ष्मण को मूर्छा को किया …