फरीदाबाद से बी.आर.मुराद की रिपोर्ट
फरीदाबाद:मुकद्दस महीने रमजान में रोजेदारों पर शुरुआत के 10 रोजे में अल्लाह की खूब रहमत बरसी रहमत। रमजान महीने का पहला अशरा खत्म हो चुका है और अब दूसरे अशरे की शुरुआत हो चुकी है। तो वहीं इकराम सैफी हरियाणा प्रदेश सचिव भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा ने बताया कि दूसरे अशरे में रोजेदार मगफिरत के लिए अल्लाह से दुआ मांगते हैं।
क्योंकि रमजान का दूसरा अशरा मगफिरत का है.मान्यता है कि इसमें अल्लाह पाक मरहूमों पर मगफिरत फरमाते हैं और रोजेदारों को गुनाहों से आजादी मिलती है। तो वहीं कारी शाह आलम ने कहा कि रमजान हिजरी सन का नौवां महीना होता है,जिसे नजूल कुरआन का पाक महीना कहा जाता है हदीस में है कि,अल्लाह के रसूल इस पाक महीने में जन्नत के सभी दरवाजे खोल देते हैं। साथ ही इस पाक महीने में की गई नस्लों का सवाब फर्जों के बराबर और फर्जों का सवाब 70 गुना बढ़ जाता है। रमजान में रोजा रखना हर मुसलमान का फर्ज होता है.इसे लेकर अल्लाह ताला ने कहा है कि,रोजा मेरे लिए है जिसका अज्र में खुद बंदे को दूंगा।