Breaking News

रन फॉर राम का हुआ आयोजन, विजेता को नकद पुरूस्कार देकर किया गया सम्मानित

 

अयोध्या ब्यूरो कामता शर्मा

 

अयोध्या- रामनगरी में आयोजित रन फॉर राम में लगभग तीन हजार प्रतिभागियों ने दौड़ में हिस्सा लिया। प्रतियोगिता में 21 किमी, 10 किमी व 3 किमी की रेस का आयोजन किया गया।
हनुमान के चित्र पर माल्यार्पण करने के बाद आरएसएस के प्रांत प्रचारक कौशल, नगर निगम के महापौर महंत गिरीश पति त्रिपाठी, राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के सदस्य अनिल मिश्र, विधान परिषद सदस्य अंगद सिंह, नारायण सिंह राणा, अवनीश, सुधा सिंह, भाजपा जिलाध्यक्ष संजीव सिंह, महानगर अध्यक्ष कमलेश श्रीवास्तव, डॉ अवधेश वर्मा ने धावकों को ध्वज दिखाकर रवाना किया।


21 किलोमीटर की हाफ मैराथन के महिला वर्ग में हरियाणा की सोनिया व पुरुष वर्ग में काशी के रंजीत ने बाजी मारी। दोनों विजेताओं को एक लाख पचास हजार रुपये का पुरूस्कार व मेडल देकर सम्मानित किया गया।
10 किमी महिला दौड़ का प्रथम तमसी सिंह, द्वितीय 21000 ज्योति चौहान महाराष्ट्र व तृतीय दीपू कश्यप रहीं। पुरूष वर्ग में प्रथम अभिषेक कुमार हापुड़, द्वितीय अजय कुमार दिल्ली व तृतीय पंकज कुमार बनारस रहे। प्रथम को इक्यावन हजार द्वितीय को इक्कीस हजार तथा तृतीय को ग्यारह हजार रूपये तथा मेडल देकर सम्मानित किया गया।
प्रतियोगिता के दौरान कर्नल प्रणय सिंधु पांडे, जेएसडब्ल्यू के जतिन सिंह, आशा सिंह, सहायक नगर आयुक्त अशोक कुमार गुप्ता, श्रीनिवास शास्त्री, सहित अन्य लोग उपस्थित हुए।

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

मेघनाथ के शक्ति बाण से लक्ष्मण हुए मूर्छित

हनुमान जी ने संजीवनी बूटी लाते ही और सुषेण वैध लक्ष्मण को मूर्छा को किया …