थाना प्रभारी निरीक्षक ने चौकीदारों के साथ मीटिंग कर सभी को टार्च, सिटी वितरण किया गया
मीरजापुर। गांव में शांति व्यवस्था को कायम रखने तथा किसी भी प्रकार के अपराध की सूचना पुलिस तक पहुंचाकर उसका दमन करना एक ग्राम प्रहरी (चौकीदार) का परम कर्तव्य है। पुलिस के साथ ही चौकीदारों की भी तैनाती की गई थी, इस लिए पुलिस और चौकीदार का न सिर्फ उद्देश्य एक है, बल्कि वह पुलिस के ही अभिन्न अंग हैं। अहरौरा थाना प्रभारी निरीक्षक बृजेश सिंह ने रविवार को सभी चौकीदारों के साथ मीटिंग कर आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया। उसी दौरान सभी चौकीदारों को टॉर्च व सिटी का वितरण किया गया।
थाना प्रभारी निरीक्षक ने कहा कि चुनाव में आचार संहिता के दौरान ग्राम प्रहरी की भूमिका और भी महत्वपूर्ण हो जाती है। इन दिनों गांव के असामाजिक तत्वों पर निगाह रखने की जरूरत है। साथ ही अन्य गैरकानूनी गतिविधियों की जानकारी अपने बीट पुलिस के माध्यम से अपने थाने को दें ताकि शांति व्यवस्था बरकरार रह सके। और उन्होंने कहा कि गांव छोटा हो या बड़ा, वहां की जिम्मेदारी आप पर ही है। गांव में होने वाले हर अवैध कार्य की सूचना व अपराधियों पर अपनी नजर बनाए रखें।