Breaking News

आरटीआई संघर्ष समिति के कार्यकर्ताओं ने ज्ञापन प्रेषित किया

 

रिपोर्ट प्रमोद कुमार गर्ग IBN NEWS बिगोद राजस्थान

बीगोद – आरटीआई संघर्ष समिति के कार्यकर्ताओं नै महामहिम राष्ट्रपति के नाम का ज्ञापन पत्र जिला कलेक्टर महोदय भीलवाडा़ को सोंपा।ज्ञापन मे लिखा कि आरटीआई एक्ट के साथ छेड़छाड़ एवं नियमों का उल्लंघन करते हुए अभद्र एवं अशोभनीय शब्दों का उपयोग करते हुए तथा एक्ट की व्याख्या अपनी मनमर्जी अनुसार करते हुए एक्ट के परे जाकर अपीलकर्ता के खिलाफ प्रथम अपील अधिकारी ने शास्ती आरोपित की जो कि देश का पहला मामला है,।


ऐसे प्रथम अपील अधिकारी के खिलाफ विभागीय मुकदमा दर्ज कर पद से बर्खास्त किया जाकर पारित निर्णय के विरुद्ध कार्रवाई हेतु ज्ञापन दिया गया।ज्ञापन आरटीई सदस्य अभीजीत सारडा,मोतीलाल सिंधानिया,नवीन जोशी,प्रभात वर्मा,अब्दुल अजीज मंसूरी,दिपेद्र सिंह किशनावत,जयवीर सिंह किशनावत,पराक्रम सिंह ,राजेश सिंह सिसोदिया सज्जन सोडाणी ने हस्ताक्षरयुक्त ज्ञापन दिया।महामहिम राष्टपति ,राष्टपतिभवन नईदिल्ली के नाम का जिलाकलेक्टर भीलवाडा़ को सोंपा।जिसकी प्रतिलिपी लोकसभा अध्यक्ष भारतसरकार नयीदिल्ली,केद्रीय मुख्य सूचना आयुक्त नई दिल्ली, मुख्यमंत्री राजस्थान सरकार जयपुर,मुख्य सूचना आयुक्त सूचना आयोग जयपुर को ज्ञापन पत्र की प्रतिलिपी प्रेषित की। ज्ञापन मे लिखा है प्रकरण के बिन्दु संख्या 15 मे आवेदनकर्ता के विरूद्ध शास्ति अधिरोपित करने का प्रावधान नही है।बावजूद विधी के निर्देश की अवज्ञा करते हुए उक्त आदेश विधि प्रतिकूल है। सज्जन सोडा़नी आरटीई कार्यकर्ता द्वारा चाही गयी सूचना के विरूद्व पारित निर्णय दिनांक 18/11/21 के क्रम मे आरटीआई संघर्ष समिति सदस्यों ने ज्ञापन दिया।

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

मारवाड़ी युवा में फरीदाबाद के दूसरी बार अध्यक्ष बने युवा समाजसेवी विमल खंडेलवाल

  फरीदाबाद से बी.आर.मुराद की रिपोर्ट फरीदाबाद:मारवाड़ी युवा मंच फरीदाबाद के द्वारा रघुनाथ मंदिर सेक्टर-28 …