Breaking News

रोटरी क्लब संस्कृति ने शिरडी साईं बाबा स्कूल मे किया ईंन्ट्रैक्ट क्लब का गठन

 

फरीदाबाद से बी.आर.मुराद की रिपोर्ट

फरीदाबाद:सेक्टर-86 स्थित साईं धाम मे रोटरी क्लब फरीदाबाद संस्कृति के तत्वाधान मे इनस्टॉलेशन सेरेमनी का आयोजन किया गया। जिसमे शिरडी साईं बाबा स्कूल के छात्रों के मध्य ईंन्ट्रैक्ट क्लब का गठन किया गया|

कार्यक्रम का प्रारम्भ मुख्य अतिथि डॉक्टर ललित हसिजा और साईं धाम के संस्थापक अध्यक्ष डॉ.मोतीलाल गुप्ता द्वारा दीप प्रज्ज्वलन कर किया गया| उसके बाद रोटरी क्लब फरीदाबाद संस्कृति के प्रेसिडेंट अनुज सिंघल द्वारा कार्यक्रम की औपचारिक घोषणा की गयी| शिरडी साईं बाबा स्कूल के छात्रों द्वारा सुन्दर रंगारंग प्रस्तुति कर सभी का मन जीत लिया| प्रेसिडेंट अनुज सिंघल ने ईंन्ट्रैक्ट क्लब के नव चयनित पदाधिकारियों को रोटरी का बैच पहनाकर सम्मानित किया।

रोटरी के ए डी डॉ ललित हसीजा ने पदाधीकारियो को शुभकामनाये देते हुए कहा कि दुनिया के 145 देशो मे ईंन्ट्रैक्ट क्लब की टीम सफलता पूर्वक कार्य कर रही है| उसी प्रकार शिरडी साईं बाबा स्कूल के पदाधिकारी भी नये कीर्तिमान स्थापित करेंगे। ईंन्ट्रैक्ट क्लब मे जानवी प्रेसिडेंट,दृष्टि वाईस प्रेसिडेंट,लक्षिता सेक्रेटरी,सुहानी जॉइंट सेक्रेटरी,भूमिका ट्रेजरर,पल्लवी सर्जेंट और काजल,अतुल,हर्ष,निशांत को डायरेक्टर के पद पर चयन किया गया|

साईं धाम के संस्थापक अध्यक्ष डॉ.मोती लाल गुप्ता ने सभी पदाधिकारियो को शुभकामनाये देते हुए कहा कि रोटरी क्लब निस्वार्थ भावना से समाज हित मे कार्य करता है| आज जिन पदों पर आप सभी शोभायमान है वो आपके जीवन मे अनुसाशन और नयी ज़िम्मेदारियां लेकर आएगे। रोटरी क्लब की अलका सिंघल ने सभी पदाधिकारियों को शपथ दिलाई।

यू एस से आये डॉ.इन्दर कुमार खुराना ने सभी छात्रों को उपहार दिए। प्रधानाचार्य बीनू शर्मा ने भी सभों पदाधिकारियों को शुभकामनाये दी। कार्यक्रम मे शिरडी साईं बाबा स्कूल के छात्रों और शिक्षकों के साथ साथ रोटरी क्लब से अमित आर्या,मुदित,संदीप सिंघल,सुनील खंडूजा आदि शामिल हुए. कार्यक्रम का संचालन शालिनी रस्तोगी और आजाद शिवम दीक्षित ने सुचारु रूप से किया।

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

भारतीय आस्था से जुड़ा पर्व है छठ पूजा:राजेश भाटिया

फरीदाबाद से बी.आर.मुराद की रिपोर्ट फरीदाबाद:प्रवासी परिषद रजि.द्वारा छठ महापर्व पर पृथला क्षेत्र की बालाजी …