अयोध्या ब्यूरो कामता शर्मा
अयोध्या।
कोतवाली रुदौली क्षेत्र में एनएच 27 हाईवे पर हुई सड़क दुर्घटना में चार पीएसी के जवान व एक जेल का सिपाही घायल, कोतवाली रुदौली क्षेत्र के रौजा गांव के पास पीएसी की ट्रक हो गई थी पंचर, पीछे से डीसीएम ने मारी टक्कर, पीएसी के चार जवान घायल, स्थानीय सीएचसी में हुआ इलाज, पीएसी की दसवीं बटालियन बाराबंकी की थी यूनिट, रुदौली क्षेत्र के ही दूसरी घटना लोहिया पुल के पास हुई, स्कूटी से जा रहा जेल का सिपाही अनियंत्रित होकर खुद गिरा, पैर हुआ फ्रैक्चर।
