Breaking News

देवरिया – मेरी माटी मेरा देश अभियान के तहत बिजेपी कार्यकर्ताओं ने घर घर जाकर अमृत कलश में मिट्टी संग्रह किया

Ibn news Team DEORIA

देवरिया,भटनी।दिन मंगलवार को भजपा नेता अनुराग सिंह ने मेरी माटी, मेरा देश अभियान के अन्तर्गत अमृत कलश यात्रा हेतु आज विधानसभा 339 रामपुर कारखाना के भटनी मण्डल के शक्ति केन्द्र चाँदपार,के बूथ संख्या- 288,335,336 व भटनी विकासखंड के रामपुर खुरहुरिया गांव में घर-घर जाकर अमृत कलश में मिट्टी संग्रह किया।इस दौरान उनके साथ एक दर्जन से ज्यादा भाजपा कार्यकर्ता भी मौजूद थे।इस अवसर पर भाजपा नेता अनुराग सिंह ने बताया कि देश के कोने-कोने से 7 हजार 500 कलशों में मिट्टी लेकर ‘अमृत कलश यात्रा’ देश की राजधानी दिल्ली पहुंचेगी। उन्होंने कहा कि इस अमृत कलश यात्रा में देश के विभिन्न भागों से पौधे भी लेकर आएगी।7 हजार 500 कलशों में आने वाली मिट्टी और पौधों को मिलाकर राष्ट्रीय युद्ध स्मारक के पास ‘अमृत वाटिका’ बनाई जाएगी, जो कि एक भारत-श्रेष्ठ भारत का भव्य प्रतीक बनेगा। वही भजपा मिडिया प्रभारी राकेश कुमार ने कहा कि अमृत महोत्सव को जन जन तक पहुंचाने के लिए यह अभियान काफी लाभदायक होगा।कहा कि भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र  मोदी जी के नेतृत्व में ‘मेरी माटी, मेरा देश’ अभियान के माध्यम से भारत की मिट्टी और वीरता का जश्न मनाने का एक अद्भुत विचार है। एवं भाजपा युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष अनुपम सिंह ने कहा कि भारत की स्वतंत्रता की 77वीं वर्षगांठ मनाने का एक अनूठा और नया तरीका है, ताकि आने वाली पीढ़ी के मन में अपने देश के प्रति और उन वीरों के प्रति सम्मान पैदा कर सकें।भारत माता के लिए अपना सर्वस्व अर्पण करने वाले वीर एवं वीरांगनाओं को सम्मान देना हर भारतीय का दायित्व है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी जी ने इस कार्यक्रम के माध्यम से भुला दिए गए स्वतंत्रता सेनानियों व शहीदों को याद करने की एक नई दृष्टि दी है। नरेंद्र मोदी जी के प्रधानमंत्री बनने के पश्चात लोगों में राष्ट्र प्रेम की भावना पहले से कहीं ज्यादा जागृत हुई है और उन के एक आह्वान पर सभी देशवासियों ने अपने मकानों पर तिरंगा लगाने का ऐतिहासिक कार्य किया था।आह्वान किया कि आजादी के अमृत काल में देश के जांबाज वीरों के शौर्य और बलिदान को समर्पित ‘मेरी माटी, मेरा देश’ अभियान से जुड़कर हम सभी अपना कृतज्ञ भाव प्रकट करें।इस कार्यक्रम में उपस्थित भाजपा कार्यकर्ता विकास सिंह, निर्मल कुशवाहा, विक्रांत सिंह, मनोज सिंह, दीपक कुशवाहा, शेषनाग कुशवाहा इत्यादि बिजेपी कार्यकर्ता गड उपस्थित रहें।

About IBN NEWS

Check Also

शादी समारोह से वापस घर जा रहे अनियंत्रित कार विद्युत पोल से टकराकर पलटी, एक कि मौत, चार घायल

  मीरजापुर। बारात से होकर घर को वापस लौटते समय रास्ते में कार अनियंत्रित होकर …