Breaking News

भ्रष्टाचार मे आकंठ डूबा लोक निर्माण विभाग गोरखपुर

रिपोर्ट ब्यूरो

गोरखपुर। सीएम सिटी में स्थित लोक निर्माण विभाग सर से पांव तक भ्रष्टाचार में डूबा हुआ है। समझ में नहीं आता कि इसके भ्रष्टाचार के फेहरिस्त को आरंभ कहां से करूं। अगर मृतक आश्रित के नियुक्ति की बात करें तो समझ नहीं आ रहा की दत्तक पुत्र से शुरू करूं या नाबालिग या बालिक से शुरू करें कि दत्तक पुत्र या कथित स्थानांतरण व बगैर स्थानांतरण के फर्जी नियुक्तियों से करूं।
उक्त बातें तीसरी आंख मानवाधिकार संगठन द्वारा 13 जुलाई 2021 से भ्रष्टाचार के विरुद्ध चलाए जा रहे चरणबद्ध अभियान के दूसरे क्रम में 5 अक्टूबर 2021 से मुख्य अभियंता लोक निर्माण विभाग गोरखपुर के कार्यालय पर चल रहे क्रमिक धरने के चौथे दिन शुक्रवार को संस्थापक महासचिव शैलेन्द्र कुमार मिश्र ने कही। उन्होनें कहा कि ऐसे नियुक्तियों को अगर हम उजागर करते हैं तो लोक निर्माण विभाग गोरखपुर परिक्षेत्र व खण्डीय कार्यालयों में सैकड़ों फर्जी नियुक्तियों के अंबार लगे हैं, जो उत्तर प्रदेश लोक निर्माण विभाग व शासकीय तंत्र के संज्ञान में बखूबी हैं परंतु अब तक कार्रवाई न करने विवशता समझ से परे है। फर्जी नियुक्तियों का वर्तमान समय तक अस्तित्व बने रहना इस बात को प्रमाणित करता है कि फर्जी नियुक्तियों के काकस के मकड़जाल में शासकीय प्रशासकीय तंत्र केंद्रीय भूमिका में है। कार्यक्रम का संचालन कर रहे हैं संगठन के जिला मंत्री राम चन्द्र दूबे ने कहा कि संगठन का दावा है कि विगत वर्षों में संदर्भित प्रकरण पर शासकीय, प्रशासकी तंत्र के कतिपय निर्देश का आदेश का अनुपालन न कर, स्थानांतरण व गैर स्थानांतरण व दत्तक पुत्र के साथ साथ मृतक आश्रित कोटे में अपात्र व फर्जी नियुक्त कर्मचारियों के विगत कई दशकों से अब तक कर्मचारियों के सेवा पुस्तिका में सेवा सत्यापन अंकित नहीं अभियंताओं की सत्यनिष्ठा को संदिग्ध करती है जबकि नियमानुसार वर्ष वार सेवा पुस्तिका में सेवा सत्यापन अंकित होना चाहिए और संबंधित कर्मचारियों के आलोकनार्थ प्रस्तुत कर उनका हस्ताक्षर कराया जाना चाहिए, परंतु यह सब कैसे हो सकता है जब लोक निर्माण विभाग भ्रष्टाचार के मकड़जाल बुनने में मदमस्त है क्योंकि फर्जी नियुक्ति भ्रष्टाचार के कुटीर उद्योग का एक सूक्ष्म रूप है। जिसकी पुष्टि 37 सूत्री ज्ञापन दिनांकित 5 अक्टूबर 2021 में उल्लेखित बिंदु संख्या एक से किया जा सकता है। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से उपस्थित संगठन के संस्थापक महासचिव शैलेन्द्र कुमार मिश्र, अधिवक्ता गिरिजेश शुक्ला, प्रदेश सचिव उ.प्र. व राष्ट्रीय संयुक्त अधिवक्ता मंच के वरिष्ठ अधिवक्ता अनुप मिश्रा, रवि श्रीवास्तव जिला चेयरमैन कमर महमूद पूर्व उपाध्यक्ष बार एसो.सिविल कोर्ट, कलेक्ट्रेट बार महामंत्री एवं मण्डल चेयरमैन विधि विभाग योगेंद्र मिश्र उ0प्र0 प्रभारी सेकेरेट्री विधि विभाग उ0प्र0 कांग्रेस कमेटी, अनूप शुक्ला, अशोक तिवारी दिवानी बार गोरखपुर, योगेन्द्र कुमार मिश्रा एडवोकेट महामंत्री जिला कलक्ट्रेट बार एसोसिएशन, हरे राम पांडे एडवोकेट उच्च न्यायालय प्रयागराज, वीरेंद्र कुमार उपाध्याय एडवोकेट, रामनिवास गुप्ता, वरिष्ठ कार्यकर्ता जियाउद्दीन अन्सारी, राजेश शुक्ला अधिवक्ता कमिश्नरी बार गोरखपुर, अनूप कुमार मिश्रा एडवोकेट स्नेहा मिश्रा एडवोकेट दीवानी कचहरी गोरखपुर विरेन्द्र कुमार वर्मा, विरेन्द्र राय, जिला मंत्री रामचन्दर दूबे, जिला संयोजक राजमंगल गौर, जिला मीडिया प्रभारी शशी कांत, नानू अंसारी, बृजराज सैनी, संतोष गुप्ता, संजय गुप्ता, इत्यादि भारी संख्या में लोग उपस्थित रहे।

About IBN NEWS GORAKHPUR

Check Also

देवरिया – अपर पुलिस अधीक्षक देवरिया दक्षिणी द्वारा  विद्यालयों एवं पोलिंग बूथों का स्थलीय/भौतिक निरीक्षण किया गया।आज दिनांक 26.04.2024 को

Ibn news Team DEORIA प्रेस विज्ञप्ति दिनांक 26.04.2024 जनपद देवरिया। अपर पुलिस अधीक्षक देवरिया दक्षिणी …