Breaking News

पुल निर्माण के लिये जनता लगा रही गुहार

आज दिनांक 2 जुलाई को सोनबरसा से चैनपुर मेन मार्ग पर पिछले दिनों पूल ध्वस्त हो गया अब आलम यह है कि बगल में अर्धनिर्मित पूल ठेकेदार और विभाग के रहमो करम पर आश्रित हो गया है ऐसा लोगों का मानना है जबकि सच्चाई इससे हटकर हो सकती है।

काँग्रेस एव किसान नेता अध्यक्ष – भारतीय किसान संघर्ष समिति के अध्यक्ष राजू कुमार गुप्ता के नेतृत्व में ग्रामीणों और कुछ सहयोगियों के साथ जल सत्याग्रह करके प्रशासन और विभाग संबंधित कर्मचारियों का ध्यान आकर्षित करने की पुरजोर कोशिश की गई और पुल ठेकेदार के खिलाफ आवाज बुलंद किया गयाl किसान नेता ने कहा अर्धनिर्मित पूल का जल्द से जल्द निर्माण हो जाना चाहिए नहीं तो वे ग्रामीणों को लेकर भविष्य में गांधीवादी सत्याग्रह करेंगे । इस मामले में ठेकेदार का क्या कहना है संपर्क स्थापित नहीं हो पाया ।इस जल सत्याग्रह के दौरान सिसवा ब्लॉक अध्यक्ष आनंद कन्नौजिया, पूर्व जिला पंचायत प्रत्याशी सर्वेश दूबे जी विपिन तिवारी, मंगरू, गोरख साहनी, मोतीचद भारती, रामा भारती, जितेंद्र भारती, दिलीप मौर्य, ध्रुव नारायण ओझा, नन्हे यादव, लाल बचन यादव, राजन गुप्ता, मोहम्मद आलम, घर भरन भारती के साथ सैकड़ों ग्रामीण मौजूद रहे।

फणीन्द्र कुमार मिश्र की रिपोर्ट

About IBN NEWS

Check Also

गाजीपुर: नुसरत के साथ नामांकन स्थल पहुचे सपा उम्मीदवार अफजाल अंसारी नामांकन स्थल

Ibn news Team गाजीपुर गाजीपुर:- निर्धारित तिथि के अनुसार आज अफजाल अंसारी नामांकन स्थल न्यायालय …