बलिया , जनपद के थाना बैरिया क्षेत्र के मिश्रा गिरी के मठिया निवासी ग्राम पंचायत जगदेवा के प्रधान सत्येंद्र यादव उर्फ़ सतन यादव (48) को शनिवार की देर शाम तिवारी के मिल्की चिरैया मोड़ मार्ग पर मखदुमपुर गांव के सामने उस समय चाकू व लाठी डंडे से लैस आधा दर्जन लोगों ने हमला कर दिया, जब वह मधुबनी से बाइक द्वारा अपने रिश्तेदार के घर से लौट रहे थे। चाकू लगने से सतन यादव सड़क पर गिर पड़े, जिसके बाद भी हमलावर उन पर लाठी डंडे से ताबड़तोड़ हमलावर हमला कर रहे थे।
इसी बीच सामने से आ रही चार पहिया वाहन की लाइट देख हमलावर प्रधान को घायल अवस्था में छोड़कर भाग खड़े हुए। ग्राम प्रधान मौके पर गंभीरावस्था में तड़पते रहे।राहगीरों की सूचना पर पहुंची 112 पीआरबी वैन ने घायल सतन यादव को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सोनबरसा पहुंचाया। घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों के साथ-साथ दर्जनों ग्रामीण सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सोनबरसा पहुंच गए। घटना की जानकारी परिजनों ने बैरिया पुलिस को जिसके बाद पुलिस भी अस्पताल में पहुंचकर घायल से घटना के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त की।
घायल ग्राम प्रधान का प्राथमिक उपचार कर चिकित्सकों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया, जहां उनकी हालत नाजुक देखते हुए चिकित्सकों ने ट्रामा सेंटर वाराणसी रेफर कर दिया।
ग्राम प्रधान सतन यादव के भाई विजेंद्र यादव ने बताया कि एक सप्ताह पूर्व भी ग्राम प्रधान सतन यादव पर हमला हुआ था। जिसमें पूर्व प्रधान राम जी यादव उर्फ उत्तील यादव, उनके भाई लक्ष्मण यादव समेत आधा दर्जन लोगों पर हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज कराया गया था, किंतु पुलिस द्वारा आरोपियों के खिलाफ कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई।
इससे आरोपियों का मनोबल बढ़ा हुआ है और दोबारा हमला कर दिए।इस मामले में प्रधान के भाई विजेंद्र यादव की तहरीर पर पूर्व प्रधान राम जी यादव उर्फ उत्तील यादव, लक्ष्मण यादव, जितेंद्र यादव, भोला यादव, राजेंद्र यादव व मंटू यादव के खिलाफ हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज हुआ है। ग्रामीणों का कहना है कि राजनीतिक प्रतिद्वंदिता के कारण दोनों लोगों में काफी दिनों से दुश्मनी चली आ रही है। हालांकि कि पुलिस ने इस मामले में पुलिस ने पांच लोगों को गिरफ्तार कर लिया है।