बलिया , जिले में अघोषित बिजली कटौती को लेकर कांग्रेस पार्टी कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस जिला अध्यक्ष उमाशंकर पाठक के नेतृत्व में जिलाधिकारी कार्यालय पहुंच कर जबरदस्त प्रदर्शन कर जिलाधिकारी के माध्यम से महामहिम राज्यपाल को संबोधित अपनी मांग संबंधित पत्रक प्रशासनिक अधिकारी को सौपा। जिला अध्यक्ष उमाशंकर पाठक ने एक हफ्ते का अल्टीमेटम देते हुए कि एक सप्ताह के अंदर विद्युत आपूर्ति ठीक, और नियमित नहीं होती है तो , इससे बडा़ आंदोलन होगा। श्री पाठक ने कहा कि अघोषित विद्युत कटौती से आम जनमानस किसान कामगार विद्यार्थी सभी काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। जिसका बुरा असर पड़ रहा है और उत्पादन कम हो रहा है, जिससे मंगाई बेतहाशा बढ़ रही है। जहां एक और प्रदेश में बारिश की कमी के चलते नहरों में पानी टेल तक नहीं पहुंच पा रहा है तो वहीं बिजली कटौती के कारण किसान अपनी धान और अन्य फसलों को ट्यूबवेल से सिंचाई नहीं कर पा रहे हैं।
रिपोर्टर – जीतेन्द्र कुमार चौबे