Breaking News

पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय प्रबन्ध समिति की हुई बैठक

बलिया: पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय की प्रबन्ध समिति की बैठक जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार की अध्यक्षता में मंगलवार को केंद्रीय विद्यालय प्रधानाचार्य कक्ष में हुई।

जिलाधिकारी ने विद्यालय में पठन पाठन व अन्य क्षेत्रों में प्रगति की जानकारी प्रधानाचार्य से ली और कई सुझाव भी दिये।

 

मुख्य मार्ग से विद्यालय तक खराब सड़क के बारे में जिलाधिकारी ने जानकारी ली। बैठक में मौजूद लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता को निर्देश दिया कि जरूरी औपचारिकताओं को पूरा करते हुए सड़क को ठीक कराया जाए।

पठन पाठन से जुड़ी जानकारी लेने के बाद जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि बोर्ड परीक्षा से पहले नौवीं व ग्यारवीं कक्षा में ही छ़ात्रों की पढ़ाई व टेस्ट पर फोकस किया जाए। इससे छात्र—छात्राएं बोर्ड परीक्षा के लिए पहले से ही तैयार रहेंगे और निश्चित ही अच्छा परिणाम दिखेगा।

प्रधानाचार्य ने केंद्रीय विद्यालय परिसर से जल निकास के लिए जरूरी प्रयास करने व स्टाफ क्वार्टर्स के लिए जमीन उपलब्ध कराने का अनुरोध किया, जिस पर आवश्यक कार्यवाही का आश्वासन जिलाधिकारी ने दिया। बैठक में केंद्रीय विद्यालय प्रबन्ध समिति के अन्य सदस्य मौजूद थे।

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

मेघनाथ के शक्ति बाण से लक्ष्मण हुए मूर्छित

हनुमान जी ने संजीवनी बूटी लाते ही और सुषेण वैध लक्ष्मण को मूर्छा को किया …