Breaking News

बडे चारभुजानाथ मंन्दिर मे फाग महोत्सव का आयोजन हुआ

 

ढोल की थाप पर नृत्य कर भजनों लिया आंदन

बीगोद– रविवार को कस्बे के बालाजी चौक बडे चारभुजानाथ मन्दिर प्रांगण मे धूमधाम भक्ति में रंमते हुए फाग महोत्सव महाशेवरी राधे मंडल द्वारा भव्य आयोजन हुआ।

फाग महोत्सव से पू्र्व मन्दिर पुजारी ने चारभुजानाथ का अभिषेक कर पौशाक धरायी की आरती। महिला मंडल द्वारा ढोल की धाप पर गुलाब के फूलो की होली खेलते हुए फाग के भजनों की शानदार प्रस्तुतिया दी जिस दौरान महिलाओं ने एक- दूसरे गुलाल लगाकर , तिलक कर गले मिल फागुन की बधाई देते हुए ढोल थाप नृत्य कर भजनों का आंनद लिया।

इस दौरान महिला मंडल की सुनीता सोमानी, रजना सोडानी, कंचन कृपलानी, वंदना नागोरी, पूजा आगाल, पदमा ओझा आदि भाग लिया। अंत में चारभुजा नाथ के जयकारे लगाते हुए प्रसाद का वितरण किया गया।

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

108 कुंडीय महायज्ञ को लेकर विभिन्न कमेटियों का गठन कर व्यवस्थाओं को अंतिम रूप दिया

  बीगोद- श्री बाणमाता शक्तिपीठ विकास एवं प्रबंध संस्थान के तत्वाधान में आयोजित सहस्त्रचण्डिय 108 …