वायरल में वीडियो में जनता व नपा कर्मी के के दूसरे को धक्का मुक्की करते नजर आ रहे हैं, पालिका प्रशासन बनी मूक दर्शक
मीरजापुर। स्वकर वृद्धि को लेकर अहरौरा पालिका के सभी वार्डों के आक्रोशित जनताओं ने पालिका कार्यालय पहूंचकर हंगामा किया और गृहकर यथास्थिति रहने के लिए आवेदन दिया।
अधिशासी अधिकारी अमिता सिंह के ऑफिस के बाहर नपा कर्मी कुर्सी लगवाकर आपत्ति आवेदन लिया। बड़े मजेदार की बात यह है कि वार्ड के जनता हंगामा करते हुए एक दूसरे को धक्का मुक्की कर नपा कर्मी के ऊपर गिर जा रहे थे।
लेकिन पालिका प्रशासन देखकर भी भीड़ को काबू नही कर पा रही थी।
चेयरमैन व वार्ड के सभासदों ने स्वकर लागू न हो इसके लिए सभी ने अधिशासी अधिकारी अमिता सिंह को दिया पत्रक जिसमें पुराने दर से गृहकर जलकर लागू किया जाए। 25 वार्डो के जनता ने पुराना बकायेदार कर देकर आपत्ति पत्र दिया। जिसमें एक लाख रुपये की वसूली की गई।