Breaking News

बैंक आपके द्वार की नई संस्‍कृति का भरपूर लाभ उठाए पूर्वांचल की जनता –डॉ राधामोहन दास अग्रवाल

 

रिपोर्ट ब्यूरो

गोरखपुर। भारत सरकार द्वारा स्वतंत्रता प्राप्ति के 75 वर्ष पूर्ण होने पर देश भर में आयोजित आजादी के अमृत महोत्सव के तहत 6 से 12 जून, 2022 तक आइकोनिक सप्ताह मनाया जा रहा है। इसी क्रम में बुधवार को बैंक रोड स्थित भारतीय स्टेट बैंक, मुख्य शाखा परिसर में एक कस्टमर आउटरीच कार्यक्रम के तहत एक मेगा ऋण मेले का आयोजन किया गया।  इस कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश के नवनिर्वाचित राज्यसभा सांसद माननीय श्री राधा मोहन दास अग्रवाल के करकमलों द्वारा किया गया । इस अवसर पर अपने उद्बोधन में उन्‍होंने कहा कि भारतीय स्‍टेट बैंक सहित अन्‍य सभी बैंक सही मायने में मोदी सरकार द्वारा संचालित कल्‍याणकारी योजनाओं को अमली जामा पहनाने में जी जान से जुटे हैं। उन्‍होंने हाल ही में प्रधानमंत्री द्वारा शुरू किए गए जनसमर्थ पोर्टल की चर्चा करते हुए कहा कि यह बहुउद्देशीय पोर्टल उपयोग में बेहद आसान है। सभी बैंकों को चाहिए कि वो अपने स्‍तर पर इसका व्‍यापक प्रचार-प्रसार करें ताकि अधिक से अधिक जनता इस पोर्टल के माध्‍यम से बैंकों से अपनी आवश्‍यकतानुसार ऋण प्राप्‍त कर सके।
इस कार्यक्रम में भारतीय स्टेट बैंक के डीजीएम श्री संजीव कुमार  ने कहा कि इस कार्यक्रम में भारतीय स्टेट बैंक के अलावा अन्य बैंक भी प्रतिभागिता लेते हुए सरकार के विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के तहत ऋणों की स्वीकृति पत्रों का वितरित की है। उन्‍होंने कहा कि हमने सही मायने में माननीय प्रधानमंत्री द्वारा शुरू किए गए जनसमर्थ पोर्टल को अपनाना शुरू कर दिया है । इस पोर्टल द्वारा हमने सिर्फ एक दिन में ही सुश्री दीपशिखा मौर्य का मदनमोहन मालवीय इंजीनियरिंग कालेज में प्रवेश हेतु 3.99 लाख का शिक्षा ऋण स्‍वीकृत किया है जिसकी स्‍वीकृति पत्र आज हम लाभार्थी को सौंपी गई है।  आज भी हमने जनसमर्थ पोर्टल पर आवेदित किए गए दो ऋण स्‍वीकृत किए हैं। यह क्रम आगे भी जारी रहेगा।  इस अवसर पर 350 लोगों को वितरित विभिन्‍न प्रकार के ऋणों  में भारतीय स्‍टेट बैंक द्वारा कुल 75 करोड़  तथा अन्‍य बैंकों द्वारा 125 करोड़ के ऋण हेतु स्‍वीकृति पत्र वितरित किए गए। उनमें से कुछ स्‍वीकृति पत्र मुख्‍य अतिथि के कर कमलों द्वारा भी लाभार्थियों को वितरित किए गए।
इस कार्यक्रम में  एसबीआई के डीजीएम श्री संजीव कुमार सहित बैंक ऑफ बडौदा के क्षेत्रीय प्रमुख श्री सर्वेश कुमार सिन्‍हा, बैंक ऑफ इंडिया के आंचलिक प्रबंधक श्री अमित रंजन सिंह तथा कोटक बैंक के क्षेत्रीय प्रबंधक श्री राहुल सहाय के अलावा भारतीय स्‍टेट बैंक से क्षेत्रीय प्रबंधक श्री अमित गुप्‍ता, श्री संदीप सिंह पंवार, श्री विशाल सिद्धार्थ, श्री अभय  श्रीवास्‍तव, श्री वाई के शर्मा, श्री योगेश टंडन, श्री राजेश भारती, श्री अबु हसन अंसारी सहित बैंक के सभी वरिष्‍ठ अधिकारीगण भी शामिल हुए।

About IBN NEWS GORAKHPUR

Check Also

इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी देवरिया के द्वारा वाद विवाद का प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

Ibn news Team DEORIA रिपोर्ट सुभाष चंद्र यादव इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी देवरिया के द्वारा …