Breaking News

ट्रेन की चपेट में आने से मोर की मौत, राष्ट्रीय सम्मान के साथ वन कर्मियों ने किया अंतिम संस्कार

 

मुदस्सिर हुसैन IBN NEWS

मवई अयोध्या – ट्रेन की चपेट में आने से राष्ट्रीय पक्षी मोर गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे इलाज के लिए पशु चिकित्सालय बीकापुर लाया गया जहां पर चिकित्सकों ने राष्ट्रीय पक्षी को मृत घोषित कर दिया है। मिली जानकारी के अनुसार अयोध्या प्रयागराज रेलखंड पर मलेथू कनक रेलवे स्टेशन के समीप बुधवार को अयोध्या से प्रयागराज की तरफ जा रहे मालगाड़ी की चपेट में आने से राष्ट्रीय पक्षी मोर गंभीर रूप से घायल हो गया।

जिसे देख ग्रामीणों ने राष्ट्रीय पक्षी के घायल होने की सूचना डायल 112 पर फोन करके पुलिस को दे दी। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची डायल 112 पीआरबी पुलिस ने राष्ट्रीय पक्षी के घायल होने की सूचना वन कर्मियों को देकर मौके पर बुला लिया। मौके पर पहुंचे वनरक्षक बबलू प्रसाद तथा वन कर्मी तारक नाथ चौबे ने घायल राष्ट्रीय पक्षी मोर को इलाज के लिए पशु चिकित्सालय बीकापुर ले आए। पशु चिकित्सालय बीकापुर के चिकित्सकों ने घायल राष्ट्रीय पक्षी की मेडिकल परीक्षण करने के बाद उसे मृत घोषित कर दिया । तथा पोस्टमार्टम की कार्रवाई करने के बाद राष्ट्रीय पक्षी के शव को वन कर्मियों को सौंप दिया। जिसके बाद वन कर्मी तारक नाथ द्वारा मृतक राष्ट्रीय पक्षी का अंतिम संस्कार वासुदेवपुर के पास एक नर्सरी में राष्ट्रीय सम्मान के साथ कर दिया गया।

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

गाजीपुर:बीच शहर घंटो दहकती रही आग ब्रांडेड शोरूम रुम सहित इलेक्ट्रिक की दुकान गोदाम सबकुछ खाक

  टीम आईबीएन न्यूज राकेश की रिपोर्ट शहर के बीच विशेश्वरगंज चौकी के सकलेनाबाद मंदिर …