आचार संहिता लागू हो गईं हैं त्यौहार संभलकर मनाए- थाना प्रभारी निरीक्षक
मीरजापुर। आगामी त्यौहार होली के मद्देनजर मंगलवार को अहरौरा थाना परिसर में शांति समिति की बैठक हुई। थाना प्रभारी निरीक्षक बृजेश सिंह ने त्योहारों को शांतिपूर्ण ढंग से मनाने की अपील की।
इसके साथ ही लोकसभा चुनाव में गड़बड़ी करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी। और उन्होंने कहा की त्योहारों पर कोई भी नई परंपरा नहीं डाली जाएगी। हुड़दंग मचाने वालों को किसी भी कीमत पर नही बख्शा जाएगा। इसलिए सभी त्योहारों को मिलजुलकर भाईचारा के साथ मनाएं।
अगर किसी को कोई परेशानी आती है तब शीघ्र पुलिस को अवगत कराएं, जिससे की समस्या का समाधान किया जा सके। लोकसभा चुनाव करीब आ चुके हैं आचार संहिता लागू हो गई है चुनाव में गड़बड़ी करने वाले को सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी। इस दौरान नगर पालिका सभासद व सभ्रांत नागरीक रहे।