Breaking News

लोकप्रिय व प्रसिद्ध कवि आलोक शर्मा जी की देशभक्ति रचना

महाराजगंज सिसवा बाजार
14 को चाँद न सोया था, नभमण्डल भी मुस्काया था;
जब स्वतंत्रता की प्रथम रश्मि,15 का सूरज लाया था!      वह समय बुरा भारत का था, अंग्रेज यहां जब आये थे; व्यापार करेंगे मेरे संग, ऐसा कुछ जाल बिछाए थे!        हिन्द हमारा था उदार, जो अडिग रहा विश्वासो में;

बस यही कमी थी फंसा देश, गोरे शकुनि के पासों में!
दमनचक्र फिर शुरू हुआ, वे तब-तक कहर गिराये थे;
“वीर-सपूत” मेरे, जबतक “आजादी” नहीं दिलाये थे!
सन सैतालिस की मध्यरात्रि भारत सम्प्रभुता पाया था;
और स्वतंत्रता की प्रथम रश्मि,15अगस्त ले आया था। #रचनाकार आलोक_शर्मा

About IBN NEWS GORAKHPUR

Check Also

गाजीपुर: नुसरत के साथ नामांकन स्थल पहुचे सपा उम्मीदवार अफजाल अंसारी नामांकन स्थल

Ibn news Team गाजीपुर गाजीपुर:- निर्धारित तिथि के अनुसार आज अफजाल अंसारी नामांकन स्थल न्यायालय …