फरीदाबाद से बी.आर.मुराद की रिपोर्ट
फरीदाबाद:अखिल भारतीय ब्राह्मण सभा के सेक्टर-12 फरीदाबाद स्थित कार्यालय पर 75 वें गणतन्त्र दिवस के अवसर पर ध्वजारोहण किया गया व देश की आन बान शान तिरंगा का सैल्यूट किया पंडित सुरेन्द्र शर्मा बबली राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा यह बहुत ऐतिहासिक दिन है।
आजाद भारत का संविधान लागू किया गया हमे गर्व है। हम भारत के नागरिक है सभी से निवेदन है जो महानुभाव देश के समर्पित होकर हंसते हंसते अपने प्राणों की आहुति दे गए उनकी जयंती पुण्यतिथि स्वतन्त्रता दिवस- गणतंत्र दिवस पर नमन वंदन अवश्य करें। इस अवसर दादा राजू पं.हरीश पाराशर एडवोकेट, पं.कृष्ण पाराशर एडवोकेट,पं. करण पाराशर इंजीनियर,साहिल पाराशर,मिश्रा जी,नमन,अस्मित,पूजा,चंचल,ज्योति,आरती,शंकर सहित अन्य उपस्थित रहे।