Breaking News

भारतीय जनता पार्टी द्वारा रुदौली डाक बंगले पर पंचायत प्रतिनिधि सम्मेलन का किया गया आयोजन

 

संवाददाता मुदस्सिर हुसैन IBN NEWS मवई अयोध्या

18/11/2021 मवई अयोध्या – रूदौली स्थित डाक बंगले पर भारतीय जनता पार्टी द्वारा पंचायत प्रतिनिधि सम्मेलन का आयोजन किया गया जिसके मुख्य अतिथि अयोध्या- फ़ैजाबाद सांसद लल्लू सिंह व क्षेत्रीय विधायक रामचंद्र यादव रहे। सम्मेलन में प्रधान संघ के जिला अध्यक्ष दिनेश पांडेय व रूदौली एवं मवई ब्लाक से सैकड़ों की संख्या में ग्राम प्रधान, क्षेत्र पंचायत सदस्य सहित अन्य प्रतिनिधि मौजूद रहे। कार्यक्रम में भाजपा सरकार द्वारा पिछले साढ़े चार साल में किये गए विकास कार्यों सहित सरकार की समस्त योजनाओं की उपलब्धियों को गिनाया गया।

मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे सांसद लल्लू सिंह ने कहा कि प्रदेश में जब से योगी जी की सरकार बनी है तब से घोटालों पर रोक लगी है वरना पीछे की सरकारों द्वारा पंचायत के लिए आवंटित होने वाले धन का बंदरबांट कर लिया जाता था, और पंचायत स्तर तक योजनाओं का पहुंचना मुश्किल हो जाता था। पंचायत प्रतिनिधि सम्मेलन को संबोधित करते हुए विधायक रामचंद्र यादव ने कहा कि इससे पहले की सरकारों द्वारा पंचायत प्रतिनिधियों को प्रताड़ित करने का काम किया जाता रहा है लेकिन भाजपा सरकार में इस पर पूरी तरह से रोक लगी है उन्होंने कहा कि स्वराज गांव के जो सपना हमारे देश के क्रांतिकारी साथियों ने देखा जो स्वराज गांव गांधी जी बनाना चाहते थे भाजपा सरकार में उस पर पूरी तरह से काम हो रहा है।


उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश की भाजपा सरकार ने जो भी वादे किए उसे पूरा करके दिखाया है। बताया कि अकेले रूदौली विधानसभा की नगर क्षेत्र को 3500 आवास व ग्रामीण क्षेत्र को 7000 आवास अब तक दिए जा चुके हैं 35 किलोमीटर की सड़कों की स्वीकृति हुई है जिनमें कुछ का निर्माण हो चुका है बाकी कइयों का निर्माण जारी है।
कहा कि भाजपा सरकार द्वारा विकास के कार्यों में कोई कोर कसर नही छोड़ी जा रही है। जबकि पूर्ववर्ती सरकारों ने सिर्फ घोटालों पर घोटाला किया है। आजम खां पर निशाना साधते हुए कहा कि पंचायत को मिलने वाले धन को डकारने वाले लोग आज कहाँ है ये जनता जान रही है और समझ चुकी है। कार्यक्रम में विधायक रामचंद्र यादव द्वारा मवई विकास खण्ड के ग्राम माजनपुर में राजकीय मेडिकल कालेज के निर्माण के स्वीकृति की जानकारी दी गई।

 

सम्मेलन में रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन भी कलाकारों द्वारा किया गया। सम्मेलन में प्रधान संघ के जिला अध्यक्ष दिनेश पांडेय, रूदौली प्रधान संघ के तहसील अध्यक्ष बलभद्र यादव, मवई अध्यक्ष राजेश कुमार यादव, पूर्व प्रधान संघ के अध्यक्ष राम प्रेस यादव, पूर्व मण्डल अध्यक्ष निर्मल शर्मा, मण्डल अध्यक्ष बाबा बाजार संतोष मिश्रा, मण्डल अध्यक्ष मवई अंजनी साहू, राजकिशोर सिंह, राम राज लोधी, सभासद कुलदीप सोनकर, पूर्व प्रधान मानपुर अरविंद वर्मा, प्रधान पस्ता राकेश वर्मा, प्रधान ऐथर बबलू यादव, प्रधान भानू यादव, प्रधान अमरनाथ यादव, एडवोकेट अंगद प्रसाद यादव, कार्यालय प्रभारी दिनेश यादव, युवा नेता सोनू यादव भिटौरा, सहित तमाम भाजपा कार्यकर्ता व क्षेत्र के सम्मानित प्रतिनिधि मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन जिला पंचायत सदस्य व ग्राम प्रधान जलालपुर राम नेवल लोधी ने किया।

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

देवरिया-बनकटा पुलिस टीम द्वारा 1.776 किलो गांजे के साथ 01 अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार

आज दिनांक 16.04.2024 को क्षेत्राधिकारी सलेमपुर के कुशल पर्यवेक्षण में थाना बनकटा पुलिस टीम द्वारा …