Breaking News

एक शाम रूदौली की एकता के नाम

 

मुदस्सिर हुसैन IBN NEWS

आल इंडिया मुशायरा सम्पन्न

मवई अयोध्या – एक शाम रुदौली की एकता के नाम पर आयोजित शनिवार की रात आल इंडिया मुशायरा और कवि सम्मेलन का आयोजन रुदौली नगर के बारह मासी पौशाला रीछ घाट रोड के निकट किया गया। जिसकी अध्यक्षता शमीम हैदर रुदौलवी और संचालन मुल्क के मशहूर शायर वासिफ फ़ारूक़ी ने किया।
सम्मेलन का शुभारम्भ आए हुए सभी शायरों,कवियों व अतिथियों का माल्यार्पण कर किया गया।सर्व प्रथम मशहूर ज़मील खैराबादी ने अपने संगीतमयी अन्दाज़ से समा को शायराना कर दिया। उन्होंने पढ़ा- बहुत बुलन्द फजा में तेरी पतंग सही, मगर ये सोच कभी डोर किसके हाथ में है।


भारत के मशहूर शायर शोएब निज़ाम ने पढ़ा- ये धुंध ये ग़ुबार छटे तो पता चले सूरज का हाल रात कटे तो पता चले चेहरों के ख़द-ओ-ख़ाल सलामत हैं या नहीं अब आईनों से गर्द हटे तो पता चले। संचालन कर रहे प्रसिद्ध शायर वासिफ़ फ़ारुखी ने पढ़ा- बग़ैर शब्दों की एक रचना सुना रही हैं तुम्हारी आँखें तुम्हारे सीने में क्या तड़प है बता रही हैं तुम्हारी आँखें। इसके बाद शाह ख़ालिद मऊ,रुकसार बलरामपुरी,चाँदनी सबनम,नंदनी आज़मी,उस्मान मीनाइ व वसीम रामपुरी,शाहिद जमाल,मसरूर अल्वी,अंजनी कुमार शेष,विकास बौखल,शाह खालिद,असलम घूरनपुरी,बेढब जरवली,रुखसार बलरामपूरी,गुले सबा सहित कई शायर शायरा व कवि लोगों ने अपनी अपनी कवितायें व शायरी पढी।

नगर पालिका चेयरमैन ने सफल आयोजन पर कहा कि रुदौली नगरपालिका द्वारा हर वर्ष 15 अगस्त को ऑल इंडिया मुशायरा व कविसम्मेलन का आयोजन किया जाएगा।सम्मेलन में पहुँचे लायंस क्लब के डिस्ट्रिक्ट चेयरमैन व समाजसेवी डा. निहाल रज़ा ने सफल आयोजन की बधाई देते हुए कहा रुदौली की एकता को मज़बूत करने वाले आयोजन नित्य आयोजित होने चाहिए।कार्यक्रम में भाजपा नगर अध्यक्ष शेखर गुप्ता,शाह मसऊद हयात गज़ाली,मो. इरफ़ान,शोएब अख़्तर,प्रदीप यादव,मो. फ़ैज़ान,रियाज़ अंसारी,आशीर्वाद गुप्ता सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।आयोजक में ई0 आमिर अहमद,मो. मुबीन,सलीम हमदम रुदौलवी,काविश रुदौलवी,मो. आसिम व सगीर अहमद खां ने मुख्य भूमिका निभायी।

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

गाजीपुर:बीच शहर घंटो दहकती रही आग ब्रांडेड शोरूम रुम सहित इलेक्ट्रिक की दुकान गोदाम सबकुछ खाक

  टीम आईबीएन न्यूज राकेश की रिपोर्ट शहर के बीच विशेश्वरगंज चौकी के सकलेनाबाद मंदिर …