Breaking News

एआईसीसी महासचिव एवं पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट के 47वें जन्मदिन पर भीलवाड़ा शहर की काइन गौशाला (सीताराम गौशाला) में गायों को हरा चारा और लापसी खिलाकर की गई गौसेवा – विभा माथुर, सचिव प्रदेश कांग्रेस कमेटी

 

बीगोद–राजस्थान प्रदेश कांग्रेस सचिव विभा माथुर ने बताया कि AICC महासचिव एवं पूर्व उपमुख्यमंत्री श्री सचिन पायलट के 47वें जन्मदिन के अवसर पर आज भीलवाड़ा में छोटी हरणी रोड़ स्थित काईन हाउस (सीताराम गौशाला) में लाप्सी एवं हरा चारा खिलाकर गायों की सेवा की गयी।  इस अवसर पर पीसीसी उपाध्यक्ष हंगामी लाल मेवाड़ा, जिला कांग्रेस अध्यक्ष अक्षय त्रिपाठी, पूर्व अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी सदस्य वंदना माथुर, पूर्व जिलाध्यक्ष कैलाश व्यास, जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष दुर्गेश शर्मा, जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष दुर्गपाल सिंह, महासचिव आशीष राजस्थला, महासचिव महेश सोनी, भीलवाड़ा नगर निगम नेता प्रतिपक्ष धर्मेंद्र पारीक, हसेड़ा सरपंच हरफूल जाट, महासचिव ईश्वर खोईवाल, महासचिव अविचल व्यास, महासचिव ज्ञानमल खटीक, पूर्व सभापति नगर पालिका मंजू पोखरना, पूर्व सभापति मधु जाजू, महिला कांग्रेस जिला अध्यक्ष रेखा हिरण, उपाध्यक्ष ज्योति नारायन, पूर्व सरपंच रमेश बुलिया, रामगोपाल पुरोहित, ज्ञानमल खटीक, राजेंद्र जैन, पूर्व प्रधान भंवर लाल गर्ग, गुडविन मसीह, पूर्व पार्षद मनोज पालीवाल, ओम तेली, कुणाल ओझा, सुरेश बंब, फारूख मंसूरी, obc अध्यक्ष नरेंद्र सिंह गुड्डा, भीलवाड़ा कांग्रेस पेंशन सेल अध्यक्ष निरंजन राजस्थला, माण्डलगढ़ ब्लॉक पूर्व आई टी सेल अध्यक्ष लाड़सिंह बंजारा, केदार भरावा, दीपक पुरोहित, कुंदन शर्मा, दुगेश पानेती, चंद्र प्रकाश अमरवाल एवं लाजपत आचार्य, अर्चना दूबे, यशवंत कोडवानी, एडवोकेट गोपाल अजमेरा, एडवोकेट कैलाश आगार, रामेश्वर सुथर, लादूलाल जेठानिया, कैलाश तिवाड़ी (जीतिया)

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

भीलवाड़ा में वेस्ट टू बेस्ट प्रदर्शनी: जिले के सरकारी स्कूलों के विद्यार्थियों ने दिखाई रचनात्मकता और नवाचार की भावना

  जिला कलक्टर नमित मेहता ने बापूनगर बालिका विद्यालय की प्रदर्शनी का अवलोकन किया “छात्राओं …