Breaking News

गैणोली मे डीलर द्वारा अधिक राशि पर यूरिया खाद की शिकायत पर पहुंचे अधिकारी

 

कार्यवाही की रिपोर्ट कल देगे

बीगोद— समीपवर्ती गैणोली ग्राम गांव में डीलर द्वारा यूरिया खाद अधिक राशि बेचने की शिकायत पर जांच करने सीमा बघेल तहसीलदार मौके पर पहुंची।

काश्तकारों ने बताया कि गैणोली मे 450 रुपए प्रति यूरिया कट्रा खाद बेचा जारहा जिसको लेकर जोरदार हंगामा । जबकि उपखंड दश क्षैत्र मे बीगोद, त्रिवेणी मे एक यूरिया खाद का कट्टा 270 दिया जा रहा है ।

खाद बीज अनुआज्ञाधारी दुकानदार पर मूल्य से अधिक यूरिया खाद की राशि वसूलने लगने का आरोप जिस पर तहसीलदार सीमा बघेल एवं पुलिस जाब्ता मौके पर पहुंचे व महेश प्रजापत कृषि उपनिदेशक वह एग्रीकल्चर सुपरवाइजर रामेश्वर गुर्जर देर से मौके पर पहुंचे ।

(तहसीलदार सीमा बघेल ने बताया काम होने से निकल गयी जबकि कृषि विभाग के अधिकारी मौके पर देरी से पहुंचे पूरी जानकारी कर रिपोर्ट देगे )

( एग्रीकल्चर सुपरवाइजर रामेश्वर गुर्जर ने बताया कि एक यूरिया खाद कट्टे के ₹450 लिए जा रहे हैं जिस पर कार्रवाई कर कर रिपोर्ट कल प्रस्तुत की जाएगी

( फोटो कैप्शन- यूरिया खाद पर अधिक राशि को लेकर मौके पर पहुंचे अधिकारी) फोटो प्रमोद कुमार गर्ग

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

108 कुंडीय महायज्ञ को लेकर विभिन्न कमेटियों का गठन कर व्यवस्थाओं को अंतिम रूप दिया

  बीगोद- श्री बाणमाता शक्तिपीठ विकास एवं प्रबंध संस्थान के तत्वाधान में आयोजित सहस्त्रचण्डिय 108 …