Breaking News

राहगीरों के लिए मुसीबत बना निचलौल पुरैना मार्ग

महराजगंज मिठौरा
मिठौरा विकास खंड के अंतर्गत निचलौल से पुरैना मार्ग क्षतिग्रस्त होने से राहगीरों के लिए मुसिबत बन गया है। इस सड़क से प्रत्येक दिन हजारों वाहन गुजरतें है लेकिन इसकी सुध लेने वाला कोई नहीं है।बरसात के मौसम में तो राहगीर इस रास्ते जान हथेली पर लेकर गुजर रहे हैं।बताते चले कि कई वर्ष पहले यह मार्ग बना था लेकिन गुणवत्ता विहीन निर्माण होने के कारण यह मार्ग टूटने लगा हैं।

कई बार इसकी पैचिंग भी हुई जो केवल दिखावा मात्र ही था । यह मार्ग पूरी तरह क्षतिग्रस्त होने से लोगों को आने-जाने में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है इसलिए लोगों ने इस मार्ग के निर्माण की मांग की है। वर्तमान में इसकी स्थिति और भी दयनीय हो गयी है क्योकि मुख्य मार्ग होने के कारण सैकड़ों गांवों को जोड़ने वाले इस मार्ग पर प्रतिदिन हजारों लोग यात्रा करते हैं।ग्रामीण जुगुल मिश्रा, धनुधारी चौधरी,सर्वेश कसौधन का कहना है कि जिले की सभी सड़कें बन रही हैं लेकिन इसपर किसी का ध्यान नहीं है जबकि यह निचलौल तहसील को तथा जिला मुख्यालय से जोड़ने का मार्ग है। व्यावसायिक रूप से भी यह मार्ग बहुत महत्वपूर्ण है लेकिन यह सड़क उपेक्षा की भेंट चढ़ गई है जिससे सड़क टूटकर गड्ढे में तब्दील हो गई है समाजसेवी राकेश पटेल का कहना है कि इस रोड पर सफर करना दुर्घटना को दावत देने जैसा है।

About IBN NEWS GORAKHPUR

Check Also

गाजीपुर: नुसरत के साथ नामांकन स्थल पहुचे सपा उम्मीदवार अफजाल अंसारी नामांकन स्थल

Ibn news Team गाजीपुर गाजीपुर:- निर्धारित तिथि के अनुसार आज अफजाल अंसारी नामांकन स्थल न्यायालय …