Breaking News

आगामी 14 मई को महराजगंज जिले में होगा राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन

Ibn24×7news
महाराजगंज
आगामी 14 मई 2022 को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत को अभूतपूर्व सफल बनाने के उद्देश्य से सभी बैंको के ऋण की वसूली से सम्बन्धित प्री-लिटिगेशन स्तर पर अधिकाधिक निस्तारण सुनिश्चित किये जाने हेतु जनपद न्यायाधीश जय प्रकाश तिवारी की अध्यक्षता में उनके विश्राम कक्ष में सभी बैंको के शाखा प्रबन्धकों की समीक्षा बैठक आहूत की गयी जिसमें सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, महराजगंज प्राग दत्त शुक्ला, भारतीय स्टेट बैंक के मुख्य शाखा प्रबंधक, अरूण कुमार मिश्रा, केनरा बैंक की प्रतिमा जायसवाल, यूनियन बैंक आफ इण्डिया के मृदुल डेक, बैंक आफ इण्डिया के दुर्गेश कुमार, इण्डियन बैंक के इन्द्रजीत कुमार, भारत दूर संचार के चन्दन, बडौदा यू०पी० बैंक के अभिषेक त्रिपाठी व पंजाब नेशनल बैंक के शाखा प्रबन्धक पी0के0 सिंह, उपस्थित हुये।

जनपद न्यायाधीश द्वारा सभी बैंक के अधिकारियों से अपेक्षा किया गया कि वे उक्त राष्ट्रीय लोक अदालत में अपने-अपने बैंको के अधिकाधिक मामलों का चिन्हाकंन / निस्तारण सुनिश्चित करावें। जिससे इस राष्ट्रीय लोक अदालत में पिछली लोक अदालत से अधिक संख्या में मामलों का निस्तारण संभव हो सके उन्होंने सभी बैंकों के प्रतिनिधियों को बताया कि वे अपने-अपने बैंकों के लगाये जाने वाले मामलों से सम्बन्धित नोटिसें तैयार कराकर यथाशीघ्र जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कार्यालय में प्राप्त करा दें, जिससे उनका शत्-प्रतिशत तामीला सुनिश्चित कराया जा सके। इस अवसर पर जनपद न्यायाधीश द्वारा बताया गया कि दिनांक-14.05.2022 को इस जनपद में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन दीवानी न्यायालय, महराजगंज, फरेन्दा, कलेक्टेण्ट व समस्त तहसील न्यायालयों पर किया जायेगा। जिसमें अपराधिक शमनीय वाद, धारा 138 पराक्रम्य लिखित अधिनियम के वाद, बैंक वसूली वादों, मोटर दुघर्टना प्रतिकर याचिकायें, पारिवारिक वादों, श्रम वादों, भूमि अधिग्रहण वादों, विद्युत एवं जल बिल विवाद (चोरी से सम्बन्धित विवादों सहित), सर्विस में वेतन से सम्बन्धित विवाद एवं सेवा निवृत्तिक लाभों से सम्बन्धित विवाद, स्टाम्प, राजस्व एवं चकबन्दी वादों, अन्य सिविल वादों (किराया सूखाधिकार व्यायादेश, विशिष्ट अनुतोष वाद), अन्य वाद तथा सभी बैंको के ऋण की वसूली से सम्बन्धित प्री-लिटिगेशन के मामलों का भी अधिकाधिक निस्तारण का प्रयास किया जायेगा।आगे उन्होंने यह भी बताया गया कि राष्ट्रीय लोक अदालत में अधिकाधिक निस्तारण सुनिश्चित किये जाने के सम्बन्ध में प्री ट्रायल बैठकों का भी आयोजन किया गया है जिसमें पूर्व वार्ता के माध्यम से लोक अदालत में अधिकाधिक वादों का चिन्हांकन / निस्तारण सुनिश्चित किया जायेगा। उन्होने जनपद वासियों से अपील किया कि वे उक्त राष्ट्रीय लोक अदालत में अपने-अपने मामलों का निस्तारण कराकर इस आयोजन का भरपूर लाभ उठावें।रिपोर्ट फणीन्द्र कुमार मिश्र

About IBN NEWS GORAKHPUR

Check Also

गाजीपुर: नुसरत के साथ नामांकन स्थल पहुचे सपा उम्मीदवार अफजाल अंसारी नामांकन स्थल

Ibn news Team गाजीपुर गाजीपुर:- निर्धारित तिथि के अनुसार आज अफजाल अंसारी नामांकन स्थल न्यायालय …